VVS Laxman होंगे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अगले प्रमुख, BCCI जल्द कर सकती है घोषणा!

VVS Laxman होंगे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अगले प्रमुख, BCCI जल्द कर सकती है घोषणा!
X
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (V.V.S Laxman ) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अगले प्रमुख बन सकते हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

खेल। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (V.V.S Laxman ) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अगले प्रमुख बन सकते हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई के अधिकारियों की इस बारे में बात चल रही है। बता दें कि राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं। जिसके बाद यह पद खाली हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत तक लक्ष्मण भारतीय 'ए' टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने के बाद टीम का कार्यभार संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो लक्ष्मण भारत 'ए' और अंडर-19 टीमों के प्रमुख पद के लिए नियुक्त किये जाएंगे।

खबरों की मानें तो लक्ष्मण ने इस कोच वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें दो महीने का समय दिया था। जिस पर लक्ष्मण तैयार हो गए हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच की नौकरी के लिए लक्ष्मण बोर्ड के लिए एक विकल्प थे। अगर मुख्य कोच बनने के लिए राहुल द्रविड़ मना कर देते तो उनकी जगह भारतीय टीम के लिए मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण को ही बनाया जाता, लेकिन वह एनसीए में नौकरी करने के इच्छुक नहीं थे।

वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट करियर

फिलहाल, वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में 129 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 8563 रन बनाए हैं। वहीं इन खेली गई पारियों में 17 शतक भी शामिल हैं।

Tags

Next Story