जानें कौन है वॉटर क्वीन बिलकिस मीर? जो कैनोइंग प्लेयर्स के लिए बनी रोल मॉडल

खेल। 34 साल की बिलकिस मीर (Bilquis Mir) जम्मू एंड कश्मीर (kammu & Kashmir) से कैनोइंग (Canoeing) की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला काइऐकर और पहली इंटरनेशनल जज हैं। वह राज्य के साथ-साथ देश में भी वाटर स्पोर्ट्स के अग्रदूतों में से एक हैं। यही नहीं वह युवा कैनोइंग प्लेयर्स के लिए रोल मॉडल हैं। लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी लंबा संघर्ष झेला है।
वहीं बिलकिस मीर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि शुरु में बहुत सारे लोग उन पर और उनके परिवार पर हंसते थे, क्योंकि वह कैनोइंग करती थी। बिलकिस आगे बताती हैं कि लोग उन्हें ताने मारते थे और कहते थे कि महिलाओं के लिए स्विमिंग या वाटर स्पोर्ट्स वर्जित कार्य है। वह बताती हैं कि मुझे आज भी याद है जब मैंने क्याक इवेंट्स के लिए स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने थे तो लोगों ने मुझे कई ताने मारे थे। हालांकि, मैं उस दौर से गुजरने के बाद अब पूरे राज्य के साथ पूरे देश के एमर्जिंग प्लेयर्स के अलावा युवाओं के लिए रॉल मॉडल बन सकती हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि हंगरी में आईसीएफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मेरी अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी है। 2010 से 2015 तक भारतीय टीम को कोचिंग देने से मुझे खुद को विकसित करने में मदद मिली। डल झील के वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में उन्होंने 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने का काम किया है। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पदक भी जीते हैं।
बता दें कि बिलकिस मीर ने 2009 में हंगरी में आईसीएफ स्प्रिंट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2010 से 2015 तक भारत की तरफ से कैनोइंग टीमों को ट्रेनिंग भी दी। इसके साथ ही उन्होंने 2018 में एशियाई खेलों में जज की भूमिका भी निभाई। वहीं वह जम्मू एंड कश्मीर वाटर स्पोर्ट्स काउंसिल में निदेशक भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS