Wimbledon 2021: समीर बनर्जी साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग को हराकर बॉएज के एकल फाइनल में पहुंचे, अब अमेरिका के विक्टर लिलोव से होगा मुकाबला

भारतीय-अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने शनिवार को विंबलडन चैंपियनशिप के बॉएज (लड़कों) के एकल फाइनल में फ्रांस की साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग को तीन सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, न्यू जर्सी के 17 साल के दाएं हाथ के खिलाड़ी समीर ने सेमीफाइनल मुकाबले में 2 घंटे से कम समय में फ्रांस की साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग को 7-6 (3), 4-6, 6-2 से हराया। भारतीय-अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी का फाइनल में सामना एक अन्य अमेरिकी विक्टर लिलोव से होगा। विक्टर लिलोव ने दूसरे सेमीफाइनल में चीन के जुन्चेंग शांग को 6-3, 6-1 से हराया है।
समीर और साशा के बीच कड़ा मुकाबला रहा
समीर बनर्जी और साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग के बीच यह मैच काफी कड़ा रहा है। पहले सेट से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। समीर बनर्जी ने बाजी मारते हुए पहला सेट अपने नाम किया। वहीं फ्रांस के खिलाड़ी साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग ने पहला सेट गंवाने के बाद भी हार नहीं मानी और दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया। जिस वजह से मैच तीसरे सेट में चला गया। तीसरे सेट में समीर बनर्जी ने कड़ा मुकाबला करते हुए यह सेट जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली।
6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू करने वाले समीर बनर्जी ने इस मैच में कुल 7 ऐस लगाए तो वहीं फ्रांस के खिलाड़ी ने तीन ऐस लगाए। रिपोर्ट के अनुसार, समीर बनर्जी के खाते में 4 डबल फॉल्ट आईं और फ्रांस के खिलाड़ी के खाते में 11 डबल फोर फॉल्ट आईं। विजेता के मामले में भी समीर बनर्जी आगे रहे। समीर बनर्जी के हिस्से में 27 विनर्स आईं और फ्रांस के खिलाड़ी साशा गुइमार्ड वेयनबर्ग हिस्से में 26 विनर्स आईं। समीर बनर्जी ने 27 अनफोर्सड एरर लगाए और उनके विरोधी ने 33 एरर लगाए। भारतीय अमेरिकी खिलाड़ी समीर बनर्जी ने कुल 111 अंक लेकर मैच अपने नाम किया है। वहीं फ्रांस का खिलाड़ी 95 अंक ही ले सका।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS