World Athletics U20 Championships के एथलीटों से मिले अनुराग ठाकुर, भविष्य में युवाओं की करेंगे मदद

World Athletics U20 Championships के एथलीटों से मिले अनुराग ठाकुर, भविष्य में युवाओं की करेंगे मदद
X
केन्या के नैरोबी में हुए विश्व एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद स्वदेश लौटे भारतीय एथलीटों से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मुलाकात की।

खेल। केन्या (Kenya) के नैरोबी (Nairobi) में हुए विश्व एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप (World Athletics U20 Championships) में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद स्वदेश लौटे भारतीय एथलीटों से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को मुलाकात की। वहीं इस चैंपिनयशिप में भारत ने तीन पदक जीते हैं। इसमें से दो सिल्वर पदक और एक कांस्य पदक हैं। रविवार को हुई महिलाओं की लंबी कूद में भारत की शैली सिंह (shaili singh) ने देश को सिल्वर पदक दिलाया। वहीं भारत की मिश्रित टीम ने 4x400 मीटर रिले में ब्रॉन्ज जीता। इसके साथ ही पुरुषों की रिले वॉक में 10 हजार मीटर दौड़ में अमित खत्री (Amit Khatri) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एएनआई को बताया कि युवाओं से मिलने के पीछे का मकसद उन्हें बधाई देना और आगे के लिए प्रेरित करना था। वहीं उन्होंने कहा कि हमने मीटिंग में एथलीटों से जाना कि किस तरह से हम खिलाड़ियों की मदद करें, जिससे उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने खिलाड़ियों से सुझाव भी मांगे।

अनुराग ठाकुर ने एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप में भारत के प्रदर्शन के बारे में कहा कि हमें खुशी है कि हमने उन्हें बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान की जिसके बदले खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आगे भी युवा खेलों में भाग लें और देश को पदक दिलाएं। बता दें कि भारत ने अबतक विश्व एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप में सात पदक जीते हैं। हालांकि, ये पहली बार हुआ कि जब किसी दल ने एक से ज्यादा पदक जीते हों।

Tags

Next Story