World Squash: दीपिका पल्लीकल ने किया जीत के साथ Comeback, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

खेल। दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने शनिवार यानी 9 अप्रैल को वर्ल्ड युगल स्क्वैश चैंपियनशिप (World Doubles Squash Championship) में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जोशना चिनप्पा के साथ महिला समेत सौरव घोषाल (Saurav Ghoshal) के मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में अंग्रेजी जोड़ी एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स को करारी मात दी।
Historic Win for 🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) April 9, 2022
Squash mixed duo of @DipikaPallikal/ @SauravGhosal win 🇮🇳's 1️⃣st ever 🥇at the World Doubles #Squash Championships 😃
The duo defeated England's Waller/ Waters in straight games 2-0 (11-6, 11-8) to become the NEW WORLD CHAMPIONS 🏆 😎🤩
📸 @worldsquash
1/2 pic.twitter.com/gPO7O1DhA7
दीपिका पल्लीकल-सौरव घोषाल ने एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6, 11-8 से हराया। गौरतलब है कि, दीपिका-सौरव की जोड़ी युगल स्पर्धा में फाइनल मुकाबले में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी है। इसके बाद जोशना चिनप्पा के साथ दीपिका ने महिला युगल में उतरीं और वहां भी दोनों ने खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।
तीसरी वरीयता प्राप्त जोशना चिनप्पा और दीपिका की भारतीय जोड़ी ने इस कड़ी टक्कर वाले मैच में इंग्लैंड की सारा-जेन पेरी समेत एलिसन वाटर्स की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-9, 4-11, 11-8 से मात दी। दीपिका पल्लीकल ने 3 साल तक इस खेल से दूर रहने के बाद भी ग्लासगो मीट में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश में शानदार अंदाज में जीत के साथ वापसी की। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से शादी करने वाली दीपिका पिछले साल ही मां बनी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS