टेनिस स्टार Novak Djokovic हुए कोरोना पॉजिटिव

टेनिस स्टार Novak Djokovic हुए कोरोना पॉजिटिव
X
Novak Djokovic : दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी ने इससे पहले अपनी कोरोना जांच करवाई थी।

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना पॉजिटिव (Novak Djokovic Corona Positive) पाए गए हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी ने इससे पहले अपनी कोरोना जांच करवाई थी।

इससे पहले कई टेनिस खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिंन्हें भविष्य में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic Latest) के साथ खेलना था, और इसी वजह से टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था। नोवाक जोकोविच ने एतिहातन अपनी कोरोना जांच करवाई थी।

नोवाक जोकोविच ने शुरू किया था एड्रिया टूर

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियां बंद है, लेकिन अब कई जगह स्पोर्ट्स को एक बार फिर बहाल किया जा रहा है। क्रिकेट फुटबॉल जहां नियमों के साथ शुरू हो चुके हैं, वहीं जोकोविच जरूरतमंदों के लिए धन जुटाने के लिए एड्रिया टूर शुरू करना चाहते थे। चार चरणों के इस टूर्नामेंट में पहले दो चरणों में कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबर थी। आपको बता दें कि जोकोविच को फिटनेस कोचिंग देने वाले पनिकी भी इस महामारी की चपेट में आए थे।

नोवाक जोकोविच की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि नोवाक जोकोविच में कोरोना के कोई भी सिम्टम नहीं हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नोवाक के साथ उनकी पत्नी भी इस वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। नोवाक ने बताया कि उनके बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो राहत की बात रही।

Tags

Next Story