Vinesh Phogat ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बीच में ही छोड़ी ट्रेनिंग, संगीता फोगाट ने 3 साल बाद की मैट पर वापसी

खेल। महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल उन्होंने कुश्ती विश्व चैंपियनशिप (Wrestling World Championship) के लिए ट्रायल को बीच में ही छोड़ दिया है। वहीं उनकी चचेरी बहन संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) ने तीन साल बाद मैट पर शानदार वापसी की है। इसके साथ ही अनुशासनात्मक कारणों से भारतीय कुश्ती महासंघ का निलंबन झेलने वाली विनेश को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। वहीं ट्रायल में सभी की नजरें उन पर थीं लेकिन वह काफी कमजोर लग रही थी। विनेश ने 55 किग्रा कैटगरी के पहले मुकाबले में अंजू को 10-5 से मात दी। बावजूद इसके वह फॉर्म से बाहर दिखीं।
वहीं पहलवान पिंकी के खिलाफ विनेश फोगाट मैट पर ही नहीं उतरी। जिस कारण दो से 10 अक्टूबर तक चलने वाली चैंपियन में पिंकी को टीम में जगह मिल गई है। विनेश ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या हुआ? मुझे कमजोरी और चक्कर से आ रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा शरीर पहले जैसा नहीं है। शायद कोरोना संक्रमण का शरीर पर असर हुआ है।
वहीं दो बार घुटने का ऑपरेशन होने के बाद वापसी करने वाली संगीता फोगाट ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर पदक विजेता संजू देवी को मात दी है। उसके बाद ही उन्होंने मनीषा को भी 9-5 से मात दी है। बता दें कि घुटने के ऑपरेशन के कारण संगीता 2018 की विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS