WTA Rankings: इगा स्वांतेक ने मारी लंबी छलांग, बनी दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी

WTA Rankings: इगा स्वांतेक ने मारी लंबी छलांग, बनी दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी
X
पोलैंड (Poland) की महिला खिलाड़ी इगा स्वांतेक ( inga swiatek) ने इतिहास रच डाला है। 20 वर्षीय इगा ने मियामी ओपन में दूसरे दौर के मैच में जीत दर्ज करते ही डब्ल्यूटीए टेनिस रैंकिंग (WTA tennis rankings) में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

खेल। पोलैंड (Poland) की महिला खिलाड़ी इगा स्वांतेक ( inga swiatek) ने इतिहास रच डाला है। 20 वर्षीय इगा ने मियामी ओपन में दूसरे दौर के मैच में जीत दर्ज करते ही डब्ल्यूटीए टेनिस रैंकिंग (WTA tennis rankings) में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। वह अब वर्ल्ड रैंकिग में नंबर वन खिलाड़ी बनने वाली पोलैंड की पहली और दुनिया की 28वीं खिलाड़ी बन गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) के एकदम से संन्यास लेने के बाद यह स्थान खाली हो गया था, इसका लाभ दूसरे नंबर काबिज इगा को मिल गया और वह अब दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन गई हैं। स्वांतेक ने इससे पहले मियामी ओपन के दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक को 6-2, 6-0 से करारी मात दी थी। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद 4 अप्रैल को नई रैंकिंग लागू की जाएगी और फिर संन्यास ले चुकी एश्ले बार्टी का नाम वह से हटाकर इगा के नाम की मोहर लगा दी जाएगी।

इगा ने पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। साल 2018 में पहली बार शीर्ष 500 में शामिल हुईं। जबकि साल 2020 के खत्म होने के बाद 17वें रैंक पर पहुंचीं गई तो साल 2021 का समापन 9वें रैंक के साथ हुआ और अब पहले नंबर पर काबिज हैं।

Tags

Next Story