WTT Contender 2022: शरत कमल को सेमीफाइनल में मिली युआन लिसेन के हाथों हार

खेल। शरत कमल (Sharath Kamal) को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर (WTT Contender 2022) टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में हार मिली है। विश्व रैंकिंग में 41वें नंबर पर काबिज शरत को बुधवार को चीन (China) के युआन लिसेन (Yuan Lisen) ने हरा दिया। अब पुरुष एकल में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई है। सेमीफाइनल में शरत को 264वीं रैंक वाले युआन लिसेन की ओर से कड़ी चुनौती मिली थी और दोनों खिलाड़ियों के बीच 7 गेम का मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में चीनी खिलाड़ी ने 11-5, 8-11, 11-6, 7-11, 5-11, 12-10, 11-9 से जीत दर्ज कर ली।
शरत पहुंचे ने किया था सेमीफाइनल में प्रवेश
शरत ने इससे पहले बुधवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अच्छा खेल दिखाते हुए क्रोएशिया के टोमिस्लाव पुकार को 11-8, 11-7, 11-4 से हराया था। मिश्रित युगल स्पर्धा में साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग के वोंग चुन तिंग और दू होइ केन की जोड़ी को 3-2 से मात दी थी। अब उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइपै के चेंग आई चिंग और लिन युन जू से होगा। महिला एकल में मनिका मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में ही चीन की फान सिकि से 7-11, 5-11, 6-11 से हार गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS