WWE: कौन है ये यूपी का वीर महान? जिससे लड़ने में डर रहे हैं बड़े-बड़े विदेशी पहलवान

खेल। विश्व के अंदर भारत (India) ही एक ऐसा देश है जहां लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अब इसी बीच भारत ने अपनी ताकत का लोहा विदेश में भी मनवाया है। डब्लूडब्लूई (WWE) में भारतीय पहलवान वीर महान (Veer Mahan) का कहर जारी है। अब तक कोई भी पहलवान उनके सामने मैच में दो मिनट से ज्यादा टिक नहीं पाया है। डब्लूडब्लूई रॉ में इस हफ्ते उनकी भिड़ंत फ्रैंक लोमैन से हुई। इस दौरान वीर महान ने फ्रैंक को सिर्फ 80 सेकेंड में ही हरा दिया। वीर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय लोग समेत विश्व में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि, वीर ने शुरुआत से ही फ्रैंक की जमकर पिटाई की, लेकिन फ्रैंक ने भी उन पर पलटवार करने के कई प्रयास किए, जिससे वीर को और भी ज्यादा गुस्सा आ गया और उन्होंने फ्रैंक को जकड़ डाला। जिसके बाद फ्रैंक ने हार मान ली। गौरतलब है कि, डब्लूडब्लूई में वीर पहलवान ने कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की खूब पिटाई की है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनका सामना अब तक स्थानीय पहलवानों से हुआ है जिस वजह से वह आसानी से उनकी पिटाई कर पा रहे हैं।
Unfortunately for Frank, @VeerMahaan won the match with ease on #WWERaw. pic.twitter.com/SdFYWcWefk
— WWE (@WWE) May 10, 2022
मैच से पहले ही डर गया था पहलवान
वीर के कई मुकाबले देखने के बाद फ्रैंक लोमैन उनसे पहले ही डर रहे थे। क्योंकि वह रिंग में किसी भी पहलवान को आसानी से नहीं छोड़ते। इसी बीच इस मुकाबले से पहले उसने मैच से पहले फ्रैंक ने कहा था कि, वह चिंतित है। उसकी पत्नी है और तीन बच्चे भी हैं। उनके लिए यह लड़ाई काफी मुश्किल भरी होने वाली है। इस मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय पहलवान ने फ्रैंक को पर दबाव बनाकर रखा था और सामने वाले पहलवान को मुकाबले में वापसी करने का कोई मौका भी नहीं दिया। अगर वीर महान लगातार ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो, वह बड़े बड़े खिलाड़ियों को जल्द हरा देंगे और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS