WWE: वीर महान का जलवा जारी, अब पाकिस्तानी पहलवान को दी पटखनी

खेल। भारतीय पहलवान वीर महान (Veer Mahan) को डब्लूडब्लूई (WWE) में पहली बार किसी ने बेईमानी से मारा है। हालांकि, यह कोई उनकी आधिकारिक तौर पर हार नहीं थी, लेकिन मुकाबले के बाद मिस्टीरियो परिवार (Mysterio Family) के सभी पहलवानों ने उनकी जमकर पिटाई कर डाली। इससे पहले वीर महान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी के पहलवान मुसत्फा अली (Mustafa Ali) को बुरी तरह से मात दी थी। यह मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने मुसत्फा अली के साथ सेल्फी भी ली, लेकिन रिंग से बाहर आ जाने के बाद रेमिस्टीरियो ने अपने बेटे के साथ मिलकर वीर महान की पिटाई कर डाली। इस दौरान वीर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मिस्टीरियो परिवार ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और अंत में वीर महान को हार का मुंह देखना पड़ा।
Expect the Unexpected 🤳🏼 #wweraw pic.twitter.com/IKn4oikT0n
— Theory (@_Theory1) May 17, 2022
डब्लूडब्लूई में शानदार वापसी करने के बाद वीर महान के मुकाबले अधिकतर स्थानीय पहलावानों से हो रहे थे, लेकिन इस बार उनका सामना बड़े पहलवान के साथ हुआ। पाकिस्तान मूल के अमेरिकी पहलवान मुस्तफा अली का मुकाबला थ्योरी के साथ था, लेकिन थ्योरी ने बताया कि उनकी जगह वीर महान उनसे लड़ना चाहते हैं। इसके बाद वीर महान ने पाकिस्तानी मूल के पहलवान को जमकर पीटा और शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद वीर महान थ्योरी ने वीर महान और मुस्तफा के साथ सेल्फी भी ले डाली। इस दौरान महान ने मुसत्फा को कसकर पकड़ा हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS