Tennis: साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए जंग सोमवार से, इन खिलाडियों पर रहेगी नजर

Tennis: साल के पहले ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत 20 जनवरी से शुरू हो रही है। वर्तमान में सबसे अधिक नोवाक जोकोविच सर्वाधिक टाइटल जीतने वाले खिलाडी है। नोवाक जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन भी है। वर्ष 2019 पुरुष सिंगल फाइनल में नोवाक ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था। सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ओपन में नोवाक समेत इन खिलाडियों पर खास नजर रहेगी।
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)
सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस बार भी खिताब के प्रबल दावेदार है। नोवाक पिछले वर्ष नडाल को 3-0 से हराकर विजेता बने थे। इस समय नोवाक जोकोविच सर्वाधिक टाइटल जीतने वाले खिलाडी हैं।
नोवाक ने 2008 में अपना पहला ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था। तब से लेकर नोवाक ने कुल 7 ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब अपने नाम किए हैं। नोवाक का पहला मुकाबला 20 जनवरी को जर्मनी के जॉन लेनार्ड से होगा।
रोजर फेडरर (Roger Federer)
स्विस खिलाडी रॉजर फेडरर भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कड़ी चुनौती देंगे। रॉजर फेडरर ने अपना पहला ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब 2004 में जीता था। रॉजर फेडरर के ऑस्ट्रेलिया ओपन में कुल खिताबों की संख्या 6 हैं।
रॉजर चाहेंगे कि इस बार का खिताब जीतकर नोवाक की बराबरी की जाए। रॉजर फेडरर बहुत ही अनुभवी खिलाडी हैं और खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। रॉजर का पहला मुकाबला सोमवार को अमेरिका के स्टीव जॉनसन से हैं।
राफेल नडाल (Rafael Nadal)
स्पेन के स्टार खिलाडी राफेल नडाल बेशक से अभी तक एक ही ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत पाए हों, लेकिन उन्हें किसी भी सूरत में कम नहीं आंका जा सकता। राफेल नडाल ने 2009 में अपना पहला ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था, उसके बाद से नडाल कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं।
पिछले वर्ष राफेल नडाल ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में उन्हें नोवाक ने मात देकर टाइटल जीता था। नडाल का पहला मुकाबला 21 जनवरी को बोलेविया के डोलिएन से होगा।
डेनिल मेदवेदेव (daniil medvedev)
यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव ने स्पेन के स्टार खिलाडी रफाएल नडाल को कड़ी चुनौती दी थी। हालांकि रफाएल नडाल उस फाइनल को जीतकर चैंपियन बन गए थे लेकिन उस फाइनल मैच में मेदवेदेव ने शानदार परफॉरमेंस दी थी।
2019 ऑस्ट्रेलिया ओपन में मेदवेदेव चौथे राउंड तक पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ओपन में भी रूस के डी मेदवेदेव पर सबकी नजरें रहेगी। डी मेदवेदेव का पहला मुकाबला 21 जनवरी को अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए से होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS