Australian Open 2020: स्विस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में, सेरेना और ओसाका भी जीती

साल के पहले ग्रैंड टूर्नामेंट यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मुकाबले आज से शुरू हो गए। पिछले वर्ष की महिला सिंगल विजेता जापान की नाओमी ओसाका ने पहले दौर में चेकिया की मैरी को 6-2 सेट से हराया। नाओमी दूसरे दौर में चीन की साईसाई से भिड़ेंगी। वहीँ सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पहले दौर में धमाकेदार शुरुआत की। सेरेना ने रूस की खिलाड़ी को पहले सेट में 6-0 से हराकर दूसरे दौर में 6-3 से करारी मात दी।
Roger starts his #AO2020 campaign on a high note.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2020
Watch all the highlights ➡️ https://t.co/bSv0na80zl#AusOpen pic.twitter.com/6oWLDwpZ1R
रॉजर फेडरर ऑस्ट्रेलियाई ओपन
स्विस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की है। रॉजर ने अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी एस जॉनसन 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। रॉजर फेडरर 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं। रॉजर फेडरर इस ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के प्रबल दावेदार है। पिछले वर्ष के विजेता और नोवाक जोकोविच का मुकाबला जर्मनी के जान लेनार्ड से होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS