बॉक्सर मैरीकॉम ने कहा ओलंपिक में जब तक गोल्ड नहीं जीत लूंगी, तब तक हार नहीं मानूंगी

बॉक्सर मैरीकॉम ने कहा ओलंपिक में जब तक गोल्ड नहीं जीत लूंगी, तब तक हार नहीं मानूंगी
X
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने एकमात्र सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहीं 37 साल की बॉक्सर ने कहा कि जब तक उनका यह सपना पूरा नहीं होता, जब तक वे हार नहीं मानेंगी।

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने एकमात्र सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहीं 37 साल की बॉक्सर ने कहा कि जब तक उनका यह सपना पूरा नहीं होता, जब तक वे हार नहीं मानेंगी।

2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के लिए लाइव फेसबुक के दौरान यह बात कही। यह मैरीकॉम का आखिरी ओलंपिक होगा। मैरीकॉम ने कहा, 'मेरा पूरा ध्यान सिर्फ ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीत कर लाना है। इस उम्र में भी मैं काफी कड़ी मेहनत कर रही हूं।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था।' सफलता को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरे पास सफलता का कोई मंत्र नहीं है। ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करो। मैं भी यही करती हूं। उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं, लेकिन आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए ध्यान नहीं हटाना चाहिए।'

Tags

Next Story