Sonipat : महिला ट्रेनी संग यौन उत्पीड़न मामले में कोच गिरफ्तार

Sonipat : महिला ट्रेनी संग यौन उत्पीड़न मामले में कोच गिरफ्तार
X
आरोपी संदीप मलिक ने कोलकाता पहुंचकर भी महिला बॉक्सर के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। खबरों के अनुसार महिला बॉक्सर ने टूर्नामेंट से वापस लौटते ही इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद संदीप को सोनीपत से हिरासत में लिया गया।

हरियाणा के सोनीपत में बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बॉक्सर कोच संदीप मलिक पर उनकी ट्रेनी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। खबरों की माने तो बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है।

आपको बता दें कि संदीप मलिक पर उनकी 19 वर्षीय शिष्या ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दायर किया था, इसके बाद पुलिस ने आरोपी संदीप मलिक को गिरफ्तार कर लिया। बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक एक टूर्नामेंट के लिए महिला टीम के साथ पश्चिम बंगाल गए थे। इस टूर्नामेंट के लिए गई महिला टीम में मौजूद एक महिला बॉक्सर के साथ संदीप मलिक ने ट्रेन में यौन उत्पीड़न किया था।

आरोपी संदीप मलिक ने कोलकाता पहुंचकर भी महिला बॉक्सर के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। खबरों के अनुसार महिला बॉक्सर ने टूर्नामेंट से वापस लौटते ही इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद संदीप को सोनीपत से हिरासत में लिया गया।

कोच और ट्रेनी के बीच एक ऐसा रिश्ता होता है जो गुरु और शिष्य का होता है लेकिन संदीप मलिक ने इस रिश्ते को शर्मसार किया है। कोच संदीप मलिक ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। संदीप मलिक बॉक्सिंग में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं।

Tags

Next Story