भारत में होने वाले FIFA U17 Women World Cup का नया शेड्यूल हुआ जारी, अगले साल इस तारीख से शुरू होगा वर्ल्ड कप

भारत में होने वाले FIFA U17 Women World Cup का नया शेड्यूल हुआ जारी, अगले साल इस तारीख से शुरू होगा वर्ल्ड कप
X
Fifa U17 Women World Cup India: फीफा फेडरेशन (Fifa Federation) ने फीफा अंडर17 महिला विश्व कप, फुटबॉल (FIFA U17 Women World Cup India New Schedule) के आयोजन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। फीफा ने नए शेड्यूल के अनुसार अब इसका आयोजन अगले वर्ष फरवरी से होगा।

FIFA U17 Women World Cup India : भारत में होने वाला फीफा अंडर 17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA U17 Women World Cup India) का नया शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत में महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजन पहले इसी वर्ष 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच होना था, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus In India) की वजह से महिला वर्ल्ड कप (Women Football World Cup India) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

लेकिन बहुत जल्द फीफा फेडरेशन (Fifa Federation) ने फीफा अंडर17 महिला विश्व कप, फुटबॉल (FIFA U17 Women World Cup India New Schedule) के आयोजन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। फीफा ने नए शेड्यूल के अनुसार अब इसका आयोजन अगले वर्ष फरवरी से होगा।

17 फरवरी से होगा फीफा अंडर17 वीमेन वर्ल्ड कप का आयोजन

आपको बता दें कि भारत में खेले जाने वाले फीफा U17 वीमेन वीमेन वर्ल्ड कप का आयोजन 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा। वहीं इसके आलावा फीफा U20 वीमेन वर्ल्ड कप का आयोजन अगले वर्ष 20 फरवरी से 6 मार्च के बीच होगा।

Also Read- ICC पर भड़के Gautam Gambhir, कहा- नहीं मानता ऑस्ट्रेलिया को नंबर 1


Tags

Next Story