FIFA World Cup 2022 Qualifiers: कतर-भारत का मुकाबला रहा ड्रॉ, सुनील छेत्री ने कहा- मैं इस समय गौरवान्वित

FIFA World Cup 2022 Qualifiers भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2022 Qualifiers) में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैम्पियन कतर (Qatar) को ड्रॉ पर रोक दिया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) काफी खुश नजर आए।
Dear India, THAT is my team and THOSE are my boys! Cannot describe how proud I am at this moment. Not a big result for the table, but in terms of a fight, as big as it can get. Huge credit to the coaching staff and the dressing room. #QATIND
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) September 10, 2019
सुनील छेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय भारत, ये है मेरी टीम और खिलाड़ी, मैं इस समय कितना गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं बता नहीं सकता। हमने प्वाइंट टेबल पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पर खेल में हमने अच्छी टक्कर दी। कोचिंग स्टाफ और ड्रैसिंग रुम को इसके लिए बहुत बड़ा श्रेय।
बता दें कि मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट में भारत बनाम कतर मैच के दौरान निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी। आखिर में यह मैच 0-0 के स्कोर पर ड्रॉ हो गया। इससे पहले सितंबर 2007 में विश्व कप क्वॉलिफायर में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जहां कतर ने भारत को 6-0 से हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS