FIFA World Cup 2022 Qualifiers: कतर-भारत का मुकाबला रहा ड्रॉ, सुनील छेत्री ने कहा- मैं इस समय गौरवान्वित

FIFA World Cup 2022 Qualifiers: कतर-भारत का मुकाबला रहा ड्रॉ, सुनील छेत्री ने कहा- मैं इस समय गौरवान्वित
X
FIFA World Cup 2022 Qualifiers: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2022 Qualifiers) में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैम्पियन कतर (Qatar) को ड्रॉ पर रोक दिया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) काफी खुश नजर आए।

FIFA World Cup 2022 Qualifiers भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2022 Qualifiers) में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैम्पियन कतर (Qatar) को ड्रॉ पर रोक दिया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) काफी खुश नजर आए।



सुनील छेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय भारत, ये है मेरी टीम और खिलाड़ी, मैं इस समय कितना गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं बता नहीं सकता। हमने प्वाइंट टेबल पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पर खेल में हमने अच्छी टक्कर दी। कोचिंग स्टाफ और ड्रैसिंग रुम को इसके लिए बहुत बड़ा श्रेय।

बता दें कि मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट में भारत बनाम कतर मैच के दौरान निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी। आखिर में यह मैच 0-0 के स्कोर पर ड्रॉ हो गया। इससे पहले सितंबर 2007 में विश्व कप क्वॉलिफायर में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जहां कतर ने भारत को 6-0 से हराया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story