Indian Football Team 50 लाख की धनराशि PM Cares Fund में करेगी डोनेट

Indian Football Team : भारतीय फुटबॉल टीम ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की मदद की है। भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर 50 लाख रुपये की धनराशि पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का एलान किया है। भारत के खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने इसका स्वागत करते हुए बताया कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान, उनकी टीम और कुछ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड के लिए एकत्रित किए हैं। पीएम केयर्स फंड में अब तक कई खिलाड़ी डोनेशन दे चुके हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स फंड में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, विराट कोहली, सुरेश रैना आदि खिलाड़ियों ने भी डोनेशन दिया है। इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने एलान किया था कि वो जरूरतमंदों के लिए अपने ल्यूमसे वाले घर में ठहरने की व्यवस्था करेंगे।
I congratulate the Men's National Football Team, @chetrisunil11 and his boys & some ex-footballers for coming forward to contribute 50 lakhs to #PMCaresFund. Our young football players have shown that young India is ready to do it's bit as #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/XWhtPwxKGw
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 1, 2020
कोरोना वायरस लेटेस्ट अपडेट
भारत में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है, कल से लेकर आज तक भारत में कोरोना वायरस के 300 से अधिक नए मामलें सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल 1637 मामलें हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS