Video: भारतीय बच्चे का गोल देखकर Lionel Messi भी रह जाएंगे हैरान- देखें वीडियो

Video: भारतीय बच्चे का गोल देखकर Lionel Messi भी रह जाएंगे हैरान- देखें वीडियो
X
Lionel Messi Goal Style: भारत में फुटबॉल (Football In India) खेलने वाले खिलाड़ी रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) या लियोनेल मेस्सी को ही फॉलो करते हैं, और उनके जैसे गोल दागने की कोशिश करते हैं। लियोनेल मेस्सी के ऐसे ही भारतीय फैन का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है।

Lionel Messi Goal Style: फुटबॉल की बात होने पर अर्जेंटीना (Argentina Football Team) के खिलाड़ी और बार्सिलोना क्लब (Barcelona FC) के प्लेयर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का नाम सबसे पहले आता है। बर्सिलोना के इस खिलाड़ी (लियोनेल मेस्सी) के फैंस सिर्फ यूरोप में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं, भारत में भी मेस्सी (Messi Fans In India) को खूब पसंद किया जाता है। भारत में फुटबॉल (Football In India) खेलने वाले खिलाड़ी रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) या लियोनेल मेस्सी को ही फॉलो करते हैं, और उनके जैसे गोल दागने की कोशिश करते हैं।

लियोनेल मेस्सी के ऐसे ही भारतीय फैन का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कम उम्र का बच्चा फ्री किक (Lionel Messi Free Kick) मारते हुए गोल कर रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में खास बात यह हैं कि गोल पोस्ट में भी एक छोटा रिंग बना हुआ है, और बच्चा उस रिंग में गेंद को डालने में सफल रहता है। लियोनेल मेस्सी का ये भारतीय फैन मेस्सी की टीशर्ट (Lionel Messi T Shirt) पहने हुए हैं, और वो मेस्सी के स्टाइल (Lionel Messi Style) को ही फॉलो करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

हालांकि भारत में अभी कोरोनावायरस (Coronavirus In india) को लेकर लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है, तो कहना मुश्किल है कि ये वीडियो अभी का है या वीडियो पुराना है। लेकिन इतना तय हैं कि अगर ये वीडियो लियोनेल मेस्सी देखेंगे तो जरूर ही बच्चे की तारीफ करेंगे।

Also Read- सपना चौधरी के गाने पर नाचे पहलवान बजरंग Bajrang Punia, वीडियो हुआ वायरल


Tags

Next Story