Corona से लड़ाई में Indian Women Hockey ने जुटाए 20 लाख, दिल्ली की फाउंडेशन को करेगी डोनेट

Corona से लड़ाई में Indian Women Hockey ने जुटाए 20 लाख, दिल्ली की फाउंडेशन को करेगी डोनेट
X
Coronavirus: भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम ने फिटनेस चैलेंज (Fitness Challenge) के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए करीब 20 लाख रूपये जोड़े हैं।

Indian Women Hockey Team: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In india) के कारण लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0 Period) की शुरुआत हो चुकी है, हालांकि इस लॉकडाउन अवधि में भारत सरकार (Government Of India) ने आर्थिक पहिए (Indian Economics) को बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। देश में कोरोनावायरस के कारण आर्थिक तंगी (Economy Condition After Coronavirus) की समस्या भी उत्पन्न हो रही है, और इसमें सबसे अधिक नुकसान श्रमिक प्रवासियों (Migrant Labors) और गरीब लोगों को हो रहा है जिसके लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है।

इसी कड़ी में भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम ने फिटनेस चैलेंज (Fitness Challenge) के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए करीब 20 लाख रूपये जोड़े हैं। भारतीय हॉकी टीम द्वारा एकत्रित किए गए इस धनराशि को दिल्ली स्थित एक उदय फाउंडेशन में दिया जाएगा। एनजीओ इस धनराशि का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों (Needy People During Lockdown) को मदद करने के लिए करेगा।

Also Read- Gautam Gambhir ने कहा Coronavirus से छुटकारा आसान, अमित मिश्रा की शादी करवाना ज्यादा मुश्किल


Tags

Next Story