Pro Kabaddi 2019 Player List : एक क्लिक में जानिए प्रो कबड्डी 2019 प्लेयर लिस्ट

Pro Kabaddi 2019 Player List ( प्रो कबड्डी 2019 प्लेयर लिस्ट) प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन (Pro Kabaddi 2019) यानि प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi 2019 Time Table) 20 जुलाई से 19 अक्टूबर 2019 तक खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi 2019 Player List) के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटन्स ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि नितिन तोमर को पुनेरी पल्टन ने 1.20 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
प्रो कबड्डी लीग 2019 में 12 टीमें (Pro Kabaddi 2019 Team Squad) भाग ले रही है। जिसमें तेलुगू टाइटंस, यू मुंबा, पटना पाइरेट्स, गुजरात फॉर्चून जायंट्स,तमिल थलइवाज,बेंगलुरू बुल्स,बंगाल वारियर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा, पुणेरी पल्टन, हरियाणा स्टीलर्स का नाम शामिल है।
प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi League 2019) का पहला मैच 20 जुलाई को हैदराबाद के गजीबाउली स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। जबकि इसी दिन दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स का सामना इस लीग की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स से होगा।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जहां प्रत्येक टीम दो बार एक दूसरे से भिड़ेगी और शीर्ष टॉप-6 चरण के अंत में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब जीता है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमों ने एक-एक बार यह खिताब जीता हैं।
प्रो कबड्डी 2019 प्लेयर लिस्ट (Pro Kabaddi 2019 Player List )
1. बंगाल वारियर्स
भुवनेश्वर गौड़, के.प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तघी, राकेश नारवाल, रविंद्र रमेश, सुकेश हेगड़े,साहिल, विजिन थांगादूराई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु, आदर्श टी, धर्मेंद्र सिंह, रिकु नारवाल, अमिर धूमल, अविनाश, इसामिएल नबीबक्श
2. बेंगलुरु बुल्स
रोहित कुमार, आशीष कुमार, पवन कुमार सेहरावत, अमित शेओरण, सुमित सिंह, मोहित सेहरावत,बंटी, महेंद्र सिंह, संजय श्रेष्ठा, लाल मोहर यादव, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, विनोद कुमार, अमन, संदीप, अजय, अंकित
3. दबंग दिल्ली
अमन कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद ग़फ़्फ़ारी, सत्यवान, जोगिंदर नरवाल, सोम्बीर, मिराज शेख, विजय
4. गुजरात फॉर्चून जाएंट्स
अभिषेक, अबुलफज़ल मग्सुद्लू, ललित चौधरी, गुरविंदर सिंह, मोरे जीबी, सचिन तंवर, सोनू, अमित खराब, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, सोनू गहलवात, ऋतुराज कोरावी, पंकज, रोहित गुलिया, शाज़िद हुसैन
5. हरियाणा स्टीलर्स
आमिर मोहम्मद मलेकी, अरुन कुमार, नवीन, प्रशांत कुमार, के सेल्वामणि, विकास कंडोला, विनय , रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीन, सुभाष नरवाल, विक्रम, कुलदीप सिंह, टिम फोनचू
6. जयपुर पिंक पैंथर्स
अजिंक्य पंवार, दीपक निवास, गुमन सिंह, लोकेश कौशिक, मिलिंदा चतरुंगा, निलेश सालुंखे, सुशील गुलिया, पवन टीआर, अमित हुड्डा, कर्मवीर, संदीप ढुल, सुनील सिद्धगावली, दीपक हुड्डा, डांग ग्यू , नितिन रावल, सचिन नरवाल, संथापन सेलवम, विशाल
7. पटना पाइरेट्स
आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरना सिंह, महेंद्र चौधरी, नीरज, जयदीप, सुरेंदर नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर, हादी ओश्तोरक, रविंदर, विकास जगलान
8. पुनेरी पल्टन
अमित कुमार, दर्शन कादियान, इमाद सेधागत, मंजीत, नितिन तोमर, पवन कुमार, दीपक कुमार , जाधव बालासाहेब सिंह, सुरजीत, हादी ताजिक, सतपाल, शुभम शिंदे, गिरिष मारुति, अमित कुमार , सागर कृष्णा, संदीप
9. तमिल थलाइवाज
अजय ठाकुर, आनंद, राहुल, शब्बीर बप्पू, वी अजीथ, विनीत शर्मा, यशवंत, अजीत, एम अभिषेक, पोनपार्थिबन सुब्रमनिया, हिमांशु, मोहित छिल्लर, मिलत शेबैक, हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर
10. तेलुगु टाइटन्स
अमित कुमार, अंकित बेनिवाल, कमल सिंह, मूला सिवा,रजनीश, राकेश, सिद्धार्थ, सूरज, आकाश ,मनीष, सी.अरुण, अबोजार मिघाई, कृष्णा, विशाल, अरमान, डेविट, फरहाद
11. यू मुम्बा
अभिषेक सिंह, अर्जुन देशवाल, अंकित एम, डोंग जियोन, गौरव कुमार, राहुत बाल्यान, विनोथ कुमार, राजगुरु, सुरेंद्र सिंह, हर्षवर्धन, अनिल, हरेंद्र कुमार, यंग चैंग, फज़ल अत्राचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बल्यान, संदीप नरवाल
12. यूपी योद्धा
अंकुश, आज़ाद, गुलवीर सिंह,मसूद करीब, मोनू गोयत, रिशांक, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र सिंह, आशीष नागर, नितेश कुमार, अमित, अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन, नरेंदर, सचिन कुमार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS