Pro Kabaddi 2019: एक क्लिक में जानिए तेलुगु टाइटंस का पूरा इतिहास

Pro Kabaddi 2019: एक क्लिक में जानिए तेलुगु टाइटंस का पूरा इतिहास
X
Pro Kabaddi 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi League 2019) के पहले मैच में 20 जुलाई को तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) का सामना 2015 की चैंपियन यू मुम्बा (U Mumba) से होगा। आगे जानिए तेलुगु टाइटन्स टीम के बारे में सारी जानकारी।

Pro Kabaddi 2019 (प्रो कबड्डी 2019) प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन (Pro Kabaddi 2019) यानि प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi 2019 Schedule Time Table Match List) 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi League 2019) के पहले मैच में 20 जुलाई को तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) का सामना 2015 की चैंपियन यू मुम्बा (U Mumba) से होगा।

तेलुगु टाइटन्स (Telugu Titans) की टीम प्रो कबड्डी लीग की सबसे कम सफल टीमों में से एक है। उन्होंने सिर्फ दो बार सेमीफाइनल/प्लेऑफ में जगह बनाई है। आठ संस्थापक सदस्यों में से केवल दबंग दिल्ली का रिकॉर्ड ही इससे बुरा है। हालांकि ईरानी पावरहाउस डिफेंडर अबूजर मेघानी की मौजूदगी में टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। आगे जानिए तेलुगु टाइटन्स टीम के बारे में सारी जानकारी।


तेलुगु टाइटन्स के बारे में जानकारी (Telugu Titans)

मालिक: वीरा स्पोर्ट्स

कैप्टन: अबूजर मेघानी

कोच: घोलमरेजा माज़ंदरानी

टीम का स्थापना: 2014

होम ग्राउंड: गजीबाउली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद/ राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विजाग

तेलुगु टाइटन्स का इतिहास और प्रदर्शन

2014 में प्रो कबड्डी लीग के आठ संस्थापक सदस्यों में से एक तेलुगु टाइटन्स दूसरी सबसे कम सफल टीम है। उन्होंने सिर्फ दो बार सेमीफाइनल/प्लेऑफ में जगह बनाई है। तेलुगु टाइटन्स दूसरे और चौथे सीजन में सेमीफाइनल में पहुंची है। पीकेएल के इतिहास राहुल चौधरी सबसे अधिक पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। रेड मशीन ने छह सीजन में टाइटंस के लिए खेले गए 100 मैचों में 876 पॉइंट्स जीते हैं।

तेलुगु टाइटन्स टीम (Telugu Titans Team Squad 2019)

अमित कुमार, अंकित बेनिवाल, कमल सिंह, मूला सिवा,रजनीश, राकेश, सिद्धार्थ, सूरज, आकाश ,मनीष, सी.अरुण, अबूजर मेघानी, कृष्णा, विशाल, अरमान, डेविट, फरहाद



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story