Australian Open 2020 : सेरेना विलियम्स के साथ हुआ बड़ा उलटफेर, चीनी खिलाड़ी ने किया बाहर

Australian Open 2020: ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अमेरिका की सेरेना विलियम्स आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। सेरेना विलियम्स को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।
चीनी खिलाड़ी क्यू वांग शुरुआत से सेरेना विलियम्स पर हावी रही। क्यू वांग ने पहला सेट 6-4 से जीता वहीँ दूसरा सेट कड़ा रहा जिसमे सेरेना विलियम्स ने वांग को 7-6 से हराया। तीसरे और निर्णायक सेट में सेरेना विलियम्स को क्यू वांग के हाथों 5-7 से हार गईं।
इसी के साथ सेरेना विलियम्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 का सफर खत्म हो गया। सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला सिंगल की प्रबल दावेदार थी, सेरेना विलियम्स की हार सभी के टेनिस प्रशंसकों के लिए शॉकिंग है। इससे पहले मारिया शारापोवा भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी।
"I'm gonna miss her. I can't answer Caroline questions. I'm gonna be crying."
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2020
We'll share our tissues, @serenawilliams 🤗#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/Tc37jcMV1o
नोवाक पहुंचे चौथे दौर में
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आज तीसरे दौर में जापानी खिलाड़ी निशियोका को आसानी से हराया। नोवाक ने जापानी खिलाड़ी को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। नोवाक जोकोविच ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। नोवाक चौथे दौर में अर्जेंटीना के डिएगो से भिड़ेंगे।
Just like he drew it up 😁@DjokerNole reaches his 5⃣0⃣th Grand Slam round of 16 as he breezes past Nishioka 6-3 6-2 6-2. He meets Schwartzman next.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/QfBIt1dSfR
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS