अमिताभ बच्चन के साथ मूवी में नजर आएंगे WWE रेसलर, मुख्य किरदार में हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Brahmastra Movie Cast : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे सितारों से सजी बॉलीवुड मूवी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इस वर्ष अंत में रिलीज की जाएगी। अब इस मूवी एक और सुपर स्टार की एंट्री हो गई है, खबरों की माने तो बॉलीवुड मूवी (Bollywood Movies 2020) ब्रह्मास्त्र में में WWE सुपर स्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) भी नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गुर्जर ब्रह्मास्त्र फिल्म में बतौर विलेन शामिल किए जाएंगे। आपको बता दें कि सौरव गुर्जर के लिए यह एक्टिंग में पहला मौका नहीं होगा, क्योंकि इससे पहले वो महामभरत (Mahabharat) में भी एक्टिंग कर चुके हैं। महाभारत में सौरव गुर्जर ने भीम का रोल अदा किया था।
पहलवान परिवार से हैं सौरव गुर्जर
सौरव गुर्जर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर शहर (Gwalior City) के रहने वाले हैं, आपको बता दें कि सौरव गुर्जर के परिवार को पहलवानों का परिवार ही कहा जाता है। सौरव गुर्जर ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक भी जीता है।
Also Read- WWE सुपरस्टार की 39 वर्ष में मौत, समुद्र किनारे मिली लाश
दिसम्बर में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र मूवी
ब्रह्मास्त्र मूवी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में होंगे, वहीं उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। मूवी को लेकर खबर है कि इसे दिसंबर में रिलीज किया जाएगा, हालांकि इस वक्त इसके रिलीज को लेकर पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। दर्शकों को इस बॉलीवुड मूवी का बेसब्री से इंतजार भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS