रोनाल्डो की फैन Paige Spiranac की क्रिसमस वाली पोस्ट हुई वायरल, देखें गोल्फ स्टार का सैंटा लुक

अमेरिका की स्टार गोल्फर पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) की सोशल मीडिया (social media) पर काफी फैन फॉलोइंग है। वह लगातार वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के दौरान उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टेप 'सिउ' को कॉपी किया था। जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था। इस कड़ी में अब पेज स्पिरनाक एक और वायरल पोस्ट (viral post) के साथ वापस आ गई है। जिसमें वह क्रिसमस का स्वागत (welcoming Christmas) करती नजर आ रही है।
सैंटा की पोशाक में दिखाई दी पेज स्पिरनाक
पेज ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमे वह सैंटा की पोशाक (Santa's costume) में दिखाई दे रही है। तस्वीर में वह बेहद ही हॉट लग रही है। तस्वीर को पेज स्पिरनाक ने एक दिन पहले ही पोस्ट किया है। लेकिन बावजूद इसके उनकी तस्वीर पर लाखों लाइक्स और कमेंट आ रहे है। पेज स्पिरनाक ने तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों को 'हैप्पी हॉलिडे' (Happy Holidays) विश किया। पेज की इस लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट (latest Instagram post) पर कमेंट सेक्शन भरा हुआ है।
पेज स्पिरनाक एक इंटरनेट सेंसेशन
मालूम हो कि पेज स्पिरनाक निश्चित रूप से दुनिया के सबसे हॉट एथलीटों (hottest athletes) में से एक है और उसका इंस्टाग्राम इसका प्रमाण है। सोशल मीडिया (social media) उनके फोटोशूट और दैनिक जीवन की कुछ सबसे सेक्सी तस्वीरों से भरा हुआ है और प्रशंसक उनकी सुंदरता पर गर्व करना बंद नहीं कर सकते। पेज इंटरनेट सेंसेशन हैं। अमेरिकी गोल्फर के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यानी 37 लाख के करीब फैन है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (social media platforms) पर अपनी हॉट तस्वीरों को साझा करने के अलावा पेज अपने प्रशंसकों के लिए गोल्फ टिप्स भी साझा करती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS