Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, अब्दुल्लाह शफीक और रिजवान ने जड़ा शतक

Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, अब्दुल्लाह शफीक और रिजवान ने जड़ा शतक
X
Pakistan vs Sri Lanka: वर्ल्ड कप का 8वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 का टारगेट दिया था। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया है।

Pakistan vs Sri Lanka Live: वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला आज मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। अब श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने मैच आसानी से जीत लिया है।

यहां देखें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट...

पाकिस्तान जीत के करीब

पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान अब जीत के बहुत करीब है। अब्दुल्लाह शफीक और रिजवान ने शानदारी पारी खेलते हुए टीम की जीत पक्की की है।

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

पाकिस्तान जीत के करीब पहुंच रहा है। इस बीच पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है। अब्दुल्लाह शफीक के बाद और रिजवान ने शतक जड़ दिया।

पाकिस्तान धीरे-धीरे पहुंची लक्ष्य के करीब

पाकिस्तान ने शुरुआत में दो झटकों के बाद मैच में वापसी कर ली है। पाकिस्तान के तीन विकेट हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने 250 रन भी पूरे कर लिए हैं।

पाकिस्तान ने पार किया 150 का स्कोर

पाकिस्तान ने 27 ओवर के बाद 2 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक 79 और रिजवान 41 पर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

श्रीलंका ने पाकिस्तान के दो विकेट चटका दिए हैं। श्रीलंका ने गेंदबाजों ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाम को पवेलियन भेज दिया है।

पाकिस्तान को लगा पहला झटका

श्रीलंका के विशाल स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट गवां दिया है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इमाम 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मधुशंका को मिली ये सफलता।

पाकिस्तान को श्रीलंका से मिला 345 रन का लक्ष्य

श्रीलंका की टीम ने ताबाड़तोड़ बल्लेबाजी की है। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लंकाई टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन बनाने होंगे। श्रीलंका के कुसल मेंडिंस ने गदर काटते हुए सबसे 122 रन बनाए। वनडे में उनका यह तीसरा शतक है। वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन बनाया है। यह वनडे करियर का उनका पहला शतक है।

श्रीलंका का चार विकेट गिरा

श्रीलंका का चौथा बड़ा झटका लगा है। चरिथ असालंका तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। श्रीलंका ने 229 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिया है। सदीरा समरविक्रमा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 255 रन है।

श्रीलंका के गिरे दो विकेट

श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका लगा है। पथुम निसांका 51 रन बनाकर कैच आउट हुए। श्रीलंका के दो विकेट हो गए हैं।

पाकिस्तान की ओर से प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, अबदुल्ला शफीक, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली

श्रीलंका की ओर से प्लेइंग 11

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महेश तीक्षणा

ये भी पढ़ें:- Israel Palestine War 4th Day Live: इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा, फिलिस्तीनियों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह

Tags

Next Story