PAK क्रिकेटर का हाशिम अमला को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- इन्होंने हिंदुओं को बनाया मुस्लिम

PAK क्रिकेटर का हाशिम अमला को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- इन्होंने हिंदुओं को बनाया मुस्लिम
X
Hashim Amla and Saeed Anwar: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला (Saeed Anwar) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सईद अनवर ने दावा किया है कि हाशिम अमला (Hashim Amla) ने हिंदुओं को मुसलमान बनाया। सोशल मीडिया पर सईद अनवर का एक वीडियो वायरल (viral on social media) हो रहा है। सईद अनवर इस वीडियो में हाशिम अमला की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। ये किसी इवेंट का वीडियो है। तारीफ करते हुए उन्होंने जो हसीम अमला के बारे में कहा है उससे विवाद (Controversy) खड़ा हो गया है।

कई लोगों को कलमा सिखाया

सईद अनवर (Saeed Anwar) ने कहा, “कई लोग विश्व कप में इस्लाम में परिवर्तित हो रहे हैं। अल्लाह ने वर्ल्ड कप को माध्यम बनाया। हाशिम अमला एक महान क्रिकेटर हैं। उन्होंने कई लोगों को कलमा पढ़ाया। एक पूरा हिंदू परिवार को मुसलमान हो गया। मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf) भी बहुतों के लिए माध्यम बने।'' इस वीडियो में सईद अनवर कहते नजर आ रहे हैं। सईद अनवर अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं।


भारत से है आमला का संबंध

हाशिम अमला मूल रूप से भारत के हैं। 1927 में अमला के दादा सूरत से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए। अमला ने 2004 और 2019 के बीच 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 T20I में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम 9 हजार 282 टेस्ट रन, 8113 वनडे रन और 1277 टी20 रन हैं। वनडे क्रिकेट में अमला के नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे तेज 10 वनडे शतक भी जड़े हैं। उन्होंने जून 2014 और जनवरी 2016 के बीच दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम (South African Test team) का नेतृत्व किया। इसके अलावा हाशिम अमला आईपीएल में भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए दो शतक लगाए थे। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्षमता दिखाने के बाद 8 अगस्त 2019 को संन्यास ले लिया।

Tags

Next Story