पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रिपोर्टर के साथ की मस्ती, कहा- 'आपको मैं बूढ़ा लगता हूं क्या'

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रिपोर्टर के साथ की मस्ती, कहा- आपको मैं बूढ़ा लगता हूं क्या
X
वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर (captain Babar Azam)आजम से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल तो जीता ही, सवाल करने वाले रिपोर्टर की बोलती भी बंद कर दी।

क्रिकेट में वर्कलोड मैनेजमेंट (Workload management) इन दिनों दुनियाभर के तमाम क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मुद्दा (big issue) बन चुका है। पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान (England's Test) बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास (One Day International cricket) का फैसला ले लिया, बिजी शेड्यूल के चलते और कुछ दिन बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज (New Zealand fast bowler)ट्रेंट बोल्ट ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया। वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर (captain Babar Azam)आजम से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल तो जीता ही, सवाल करने वाले रिपोर्टर की बोलती भी बंद (questioning reporter) कर दी।

बाबर आजम ने कहा

बाबर आजम (Babar Azam) से एक रिपोर्टर ने पूछा कि काफी ज्यादा क्रिकेट (cricket) हो रहा है। क्या आप भी वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए एक (format for workload management) फॉर्मेट में आराम की बात सोच रहे हैं, तो इसपर बाबर आजम ने कहा, 'ये सबकुछ आपकी फिटनेस पर निर्भर करता है। हम फिटनेस पर काम कर रहे हैं। अभी ऐसी फिटनेस नहीं हुई है कि हम दो फॉर्मेट (only two formats) ही खेलें। क्या आपको ये लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। लगता है क्या आपको? हमारे ऊपर लोड बढ़ रहा है तो हम फिटनेस पर (working more on fitness) और ज्यादा काम कर रहे हैं। जितना ज्यादा काम आता है हम ट्रेनिंग उसी तरह से करते हैं। हम हर चीज का ध्यान रखते (take care of everything) हैं।'

पाकिस्तान टीम इन दिनों नीदरलैंड दौरे पर है

बता दें कि इसी महीने 27 अगस्त से UAE में एशिया कप खेला (Asia Cup)जाएगा। इसमें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान टीम(match between India and Pakistan) इन दिनों नीदरलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी (three ODIs) है। पाकिस्तान यहां 21 अगस्त को आखिरी वनडे खेलकर तुरंत UAE के लिए उड़ान भरेगी। इसके अलावा बाबर आजम इन दिनों तीनों फॉर्मेट (all three formats) में शानदार फॉर्म में हैं। बाबर टी20 और वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजों (Babar ON top )की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं, जबकि टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान (Test rankings) पर हैं

Tags

Next Story