PSL 2023: पाकिस्तान लीग में दिखा रोहित शर्मा का जादू, स्टेडियम में फैन ने लहराया भारतीय कप्तान का पोस्टर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। इसकी एक झलक पाकिस्तान में पीएसएल मैच के दौरान भी देखने को मिली। जब Pakistan Super League 2023 में मुल्तान स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma का एक पाकिस्तानी फैन नजर आया। वहीं, रोहित के इस फैन ने स्टेडियम में उनका पोस्टर डिस्प्ले भी किया। जो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा का पोस्टर दिखाया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। इस बीच पाकिस्तानी घरेलू लीग में यह देखने को मिला है। दरअसल, मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पीएसएल मैच के दौरान रोहित शर्मा के एक फैन ने उनका पोस्टर दिखाया। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में रोहित शर्मा का पाकिस्तानी फैन उनकी फोटो लिए खड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में कई भारतीय फैन्स सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या पीसीबी टीम इंडिया को पाकिस्तान लाने की कोशिश कर रहा है।
Hardcore Rohit Sharma fan in PSL. pic.twitter.com/btPk11BoJx
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2023
इहसानुल्लाह ने मैच में पांच विकेट लिए
इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो, मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच PSL 2023 में इहसानुल्लाह ने अपने दूसरे पीएसएल मैच में पांच विकेट लेकर अपना दबदबा बनाया। इस मैच में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर पांच विकेट लिए थे। दूसरी ओर सुल्तान के गेंदबाज शुरू से ही क्वेटा के बल्लेबाजों पर हावी होते दिखे और उन्हें महज 110 रन पर आउट कर दिया। इस मैच में सुल्तान को 20 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 111 रन चाहिए थे। टीम ने अपना पहला विकेट महज तीन रन के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और रिले रोसो के बीच विजयी साझेदारी हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS