World Archery Championship में महिला टीम ने जीता गोल्ड, PM Modi ने ट्वीट कर दी बधाई

World Archery Championship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए ज्योति सुरेखा वेन्नम (Jyothi Surekha Vennam), अदिति स्वामी (Aditi Swami) और परनीत कौर (Parneet Kaur) को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से ट्वीट (Tweet) कर महिला टीम को बधाई दी है।
भारत के लिए गर्व का क्षण
पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हमारी असाधारण कंपाउंड महिला टीम (Compound Women's Team) ने बर्लिन (Berlin) में खेले गए वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। हमारे विजेता खिलाड़ियों को बधाई। देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल करना उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है।
A proud moment for India as our exceptional compound Women's Team brings home India's first-ever gold medal in the World Archery Championship held in Berlin. Congratulations to our champions! Their hard work and dedication have led to this outstanding outcome. pic.twitter.com/oT8teX1bod
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2023
यह शुरुआत, भविष्य में जीतेंगे और पदक
ज्योति सुरेखा (Jyothi Surekha) ने कहा कि हम प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। हमने पहले भी पर्याप्त रजत पदक जीते (Silver Medals) थे और हमने कल फैसला किया था कि हम इस बार स्वर्ण जीतेंगे। यह एक शुरुआत है और भविष्य में हम और अधिक पदक जीतेंगे। भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी मेक्सिको (Mexico) को 235-229 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल (Semifinal) में भारतीय तिकड़ी ने पूर्व चैंपियन कोलंबिया (Colombia) को 220-216 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे (Chinese Taipei) के खिलाफ 228-226 से जीत दर्ज की।
ALSO READ: ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व कप के लिए चुनी फेवरेट टीम, तीन बड़ी टीमें बाहर
पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम (Men's Team) के प्रदर्शन की बात करें तो अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma), ओजल देवतले (Ojal Deotale) और प्रथमेश जावकर (Prathamesh Javkar) की टीम क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड (Netherlands) की टीम से कड़े संघर्ष के बाद हारकर बाहर हो गई। भारत की पुरुष टीम नीदरलैंड से 230-235 से हार गई। मिश्रित स्पर्धा (Mixed event) में भी पुरुष टीम को कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका (USA) से 154-153 से हार का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS