Prithvi Shaw Attack: पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी न मिलने पर खासा बवाल, फैंस ने तोड़े कार के शीशे, बाल-बाल बची जान

Prithvi Shaw Attack: पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी न मिलने पर खासा बवाल, फैंस ने तोड़े कार के शीशे, बाल-बाल बची जान
X
Prithvi Shaw car attacked: भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कार पर हमला करने का मामला सामने आया है। सेल्फी लेने आए लोगों ने मामूली बहस के बाद उनपर हमला कर दिया।

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल कुछ फैंस ने मुंबई में उनकी कार पर हमला किया। इसके बाद ओशिवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि ये सारा बवाल एक सेल्फी की वजह से हुआ। जब मुंबई में दो लोग Prithvi Shaw के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। Prithvi Shaw ने पहली बार इन फैंस को सेल्फी दी, लेकिन जब उन्होंने दोबारा सेल्फी लेने को कहा तो पृथ्वी ने मना कर दिया।

इसे नाराज दो युवकों ने हंगामा कर दिया और पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष यादव की कार पर हमला कर दिया। हालांकि जिस कार पर हमला हुआ, उस दौरान पृथ्वी कार में मौजूद नहीं थे, वरना मामला और भी गंभीर हो सकता था। फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों सना गिल और शोभित ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,143, 148,149, 427,504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


समझे क्या पूरा मामला

पूरा वाकया मुंबई के सहारा स्टार होटल से शुरू होता है, जब आरोपी सना गिल और शोभित ठाकुर पृथ्वी के पास सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं। पृथ्वी उन्हें पहली बार सेल्फी लेने की इजाजत दे देते है, लेकिन उसके बाद दोनों दोबारा सेल्फी लेने के लिए कहते हैं, तो पृथ्वी मना कर देते है। पृथ्वी के इस जवाब से दोनों को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद वे होटल से निकलते हुए पृथ्वी की कार का पीछा करते हैं।

हमले के दौरान पृथ्वी शॉ कार में मौजूद नहीं थे

Ashish Yadav ने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि दोनों ने पृथ्वी शॉ की कार का पीछा करते हुए जोगेश्वरी लिंक रोड लोटस पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को सामने से रोक लिया। इसके बाद वह गाड़ी के शीशे पर बैट से हमला कर देता है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पृथ्वी शॉ कार में मौजूद नहीं हैं। उस वक्त कार में पृथ्वी के दोस्त Ashish Yadav के साथ दो लोग मौजूद थे लेकिन पृथ्वी किसी और गाड़ी में निकल गया था और यही बात आरोपी को नहीं पता थी। फिलहाल पृथ्वी सुरक्षित हैं और फैंस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Tags

Next Story