पृथ्वी शॉ से पहले ये क्रिकेटर्स भी झेल चुके फैंस की बदसलूकी, लिस्ट में रोहित विराट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल

पृथ्वी शॉ से पहले ये क्रिकेटर्स भी झेल चुके फैंस की बदसलूकी, लिस्ट में रोहित विराट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल
X
prithvi shaw controversy: पृथ्वी शॉ विवादों में घिरे हुए हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है, जब फैंस ने किसी क्रिकेटर के साथ बदसलूकी की हो। ऐसे कई मामले पहले भी देखने को मिल चुके हैं।

भारत के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में मुंबई में उनकी कार पर हमला हुआ था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सेल्फी लेने से इनकार करने पर कुछ फैंस गुस्से में आ गए और उन्होंने पृथ्वी के दोस्त की कार पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो इसी घटना का बताया जा रहा है। वीडियो में Prithvi Shaw एक फीमेल फैन से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। दोनों बेसबॉल बैट पकड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है, जब फैंस ने किसी क्रिकेटर के साथ बदसलूकी की हो। ऐसे कई मामले पहले भी देखने को मिल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही और घटनाओं के बारे में ...

रोहित शर्मा

एक बार नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान Rohit Sharma को फैन्स की बदतमीजी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान एक शख्स उन्हें काफी उकसा रहा था। कई बार रोहित शर्मा ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने बल्ला उठाकर उस शख्स को चेतावनी दी और शांति बनाए रखने को कहा। टीम इंडिया के गेंदबाज प्रवीण कुमार भी इस दौरान मौजूद थे।

विराट कोहली

एक बार आईपीएल के दौरान जब Virat Kohli ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, तो भीड़ में से किसी ने विराट कोहली पर कमेंट कर दिया। इसके बाद विराट कोहली अपना आपा खो बैठे और अपने फैन से बहस करने लगे। इस घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami को भी कई बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से हारकर पवेलियन लौट रही थी, तो एक पाकिस्तानी फैन ने शमी को गाली दे दी । इसके बाद शमी से यह देखा नहीं गया और वह फैन से लड़ने लगे। ये मामला बाद में धोनी ने शमी शांत कराया।

पब में छह खिलाड़ियों से विवाद

2010 में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। यहां टकीला नाम के एक पब में आशीष नेहरा, जहीर खान, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला और रोहित शर्मा कुछ लोगों से भिड़ गए। हालांकि बाद में युवराज सिंह इस बात से इनकार करते रहे कि पब में कोई लड़ाई हुई थी।


Tags

Next Story