Video: बीच सड़क पर लड़की से हाथापाई करते दिखे पृथ्वी शॉ, धक्का मुक्की करते हुए सामने आया वीडियो

भारत के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। Prithvi Shaw के कुछ वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देर रात कुछ लोग सड़क पर हाथापाई कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की शॉ पर अटैक करने की कोशिश कर रही है और शॉ अपना बचाव कर रहे हैं। इसी बीच कोई शख्स उनका वीडियो भी बना रहा है। Social Media पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये लड़की इंफ्लुएंसर Sapna Gill है।
दो वीडियो वायरल हो रहे
सोशल मीडिया पर Prithvi Shaw के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहला वीडियो 4 सेकंड का है, जिसमें शॉ लड़की के हमले से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरा वीडियो 1 मिनट 14 सेकेंड का है। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि, हम लोग को मारा। उसके दोस्तों ने हमें क्लब में पीटा। हम कुछ नहीं हैं, हम भी पार्टी करने आए हैं। मैं अपने दोस्त के साथ पार्टी करने आया हूं। मेरे पास सबूत है, मैंने इसका वीडियो बनाया है। सपना...सपना दूर रहो। सपना मेरे पास सबूत है। सर मैंने उसका वीडियो बनाया, उसने मेरा फोन छीन लिया और मुझे धक्का दिया। उसका दोस्त हमें मार कर भाग गया, आज क्रिकेटर की इज्जत होगी तो देखेंगे। मैंने अगर मर्डर नहीं किया अपना, मैं अपना गला काट दूंगा रोड पर।
Hustle video of #Cricketer #Prithvishaw & #influencer #Sapnagill outside Barrel mansion club in vile parle east #Mumbai, it is said that related to click photo with cricketer later whole fight started. @PrithviShaw @MumbaiPolice @DevenBhartiIPS @CPMumbaiPolice @BCCI pic.twitter.com/6LIpiWGkKg
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) February 16, 2023
8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पृथ्वी शॉ पर हमले के मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब Prithvi Shaw ने दूसरी बार सेल्फी लेने से मना किया तो उन पर हमला किया गया। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पृथ्वी शॉ पर हमले के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। FIR के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 427, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS