ब्रेकअप की अटकलों के बीच गर्लफ्रेंड के साथ वादियों में घूम रहा खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT series against Aus) के लिए मौका नहीं दिया गया है। इसके बाद पृथ्वी अपने खाली समय का आनंद लेने के लिए कश्मीर (Kashmir) पहुंच गए हैं। वे कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। खास बात है कि पृथ्वी शॉ कश्मीर में अकेले नहीं हैं। वे अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया (girlfriend Nidhi Tapadia) के साथ कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
दोनों के बीच आई थी ब्रेकअप की खबरें
दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो (photos and videos on their Insta) शेयर किए हैं, जिससे दोनों के साथ होने की पुष्टि होती है। इतना ही नहीं, निधि ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन तस्वीरों के क्रेडिट में उन्होंने पृथ्वी शॉ का नाम लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया (Prithvi Shaw and Nidhi Tapadia) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं। अब ये एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं, जिससे मालूम होता है कि दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर (breakup rumour) एक अफवाह थी।
दोनों ने रिश्ता पक्का कर लिया
आपको बता दें कि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान (official statement) नहीं दिया है। इसलिए फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि दोनों कब इस रिश्ते को स्वीकार करेंगे। हालांकि, दोनों का कश्मीर में एक साथ होना कहीं न कहीं दोनों के रिश्तों पर मुहर लगा देता है। इसके अलावा पृथ्वी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि (Prithvi's alleged girlfriend Nidhi) की बात करें तो वह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। निधि ने कई पंजाबी फिल्मों और गानों में काम किया है। इंस्टाग्राम पर निधि के 1 लाख 8 हजार फॉलोअर्स (followers on Instagram) हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS