Pro Kabaddi League 2022: जल्द गूंजेगी कबड्डी कबड्डी की गूंज, एक क्लिक कर देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

Pro Kabaddi League 2022: जल्द गूंजेगी कबड्डी कबड्डी की गूंज, एक क्लिक कर देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
X
PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इस साल 12 टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। आइए जानतें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड...

खेल : प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) जल्द ही शुरू होने वाली है। इस सीजन में सभी 12 टीमें (12 teams) एक-दूसरे के खिलाफ कबड्डी खेलने के लिए तैयार हैं। इस सीजन की शुरूआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। वहीं कबड्डी के इस पूरे रोमांच को आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। इसी क्रम में अगस्त की शुरुआत में हुई नीलामी में सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीमों को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया। कई लोगों ने स्टार खिलाड़ियों पर भी काफी पैसा खर्च किया। तो कुछ ने इस साल टीमों में कई बदलाव किये। तो आइए जानते हैं कि इस साल 12 टीमें कैसा प्रदर्शन कर रही हैं और कौन से खिलाड़ी (players) किस टीम में हैं...

1. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi)

नवीन कुमार, विजय मलिक, संदीप धुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मंजीत, सूरज पंवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हुड्डा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कटुलिनजाहाद और तेजस पाटिल।

2. पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)

मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार, साजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, त्यागराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस.

3. यूपी योद्धा (UP Yoddha)

नितेश कुमार, सुमित सांगवान, सुरेंद्र गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पंवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, प्रदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कामवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजर मिघानी।

4. बैंगलोर बुल्स (Bengaluru Bulls)

भरत, महेंद्र सिंह, अमन, मयूर कदम, जीबी मोरे, रजनीश, रोहित कुमार, सौरभ नंदल, विनोद, यश हुड्डा, विकास कंडोला, सुधाकर कदम, सचिन नरवाल, राहुल खटीक, नीरज नरवाल, नागेशर थारू, लाल मोहर यादव और हरमनजीत सिंह

5. पुनेरी पलटन (Puneri Paltan)

सोमबीर, शुभम शेलके, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, बादल सिंह, असलम इनामदार, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबीनेश नादराजन, राकेश राम, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श, फजल अत्राचली, हर्ष लाड, महिंद्रा प्रसाद, बालासाहेब शाहजी अलंकार पाटिल.

6. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)

राकेश, पारतीक दहिया, गौरव चिकारा, रोहन सिंह, सोहित, यंग चिंग को, विनोद कुमार, उज्जवल सिंह, सौरव गुलिया, शंकर, सविन, संदीप कंडोला, रिंकू नरवाल, पूर्ण सिंह, प्रदीप कुमार, मनुज, महेंद्र गणेश राजपूत, कपिल, डोंग जियोन ली, चंद्रन रंजीत, बलदेव सिंह और अरकम शेख।

7. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)

विनय, सनी, नवीन, मोनू, मोहित, मीतू, जयदीप, हर्ष, अंकित, सुशील, राकेश नरवाल, नितिन रावल, मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू, मनजीत, मनीष गुलिया, लवप्रीत सिंह, के प्रपंजन, जोगिंदर नरवाल और अमीरहोसैन बस्तमी।

8. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)

मनिंदर सिंह, आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गरजे, विनोद कुमार, सुरेंद्र नाडा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, शक्तिवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारुति एर्नक, दीपक निवास हुड्डा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरोन और अजिंक्य कापरे।

9. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)

साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबाघेरी, राहुल, नितिन पंवार, नितिन चंदेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार।

10. यू मुम्बा (U Mumba)

रिंकू, शिवम, राहुल, प्रिंस, शिवांश, सचिन, रूपेश, प्रणय राणे, कमलेश, सुरिंदर सिंह, सत्यवान, मोहित, किरण मगर, जय भगवान, हैदर अली एकरामी, हरेंद्र कुमार, गुमान सिंह, गोलमंबस कोरुकी, आशीष और अंकुश।

11. तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)

साहिल, सागर, नरेंद्र, मोहित, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु, हिमांशु, आशीष, अजिंक्य पवार, पवन सहरावत, विश्वनाथ, थानुशन लक्ष्मणमोहन, मोहम्मद आरिफ रब्बानी, के अभिमन्यु, अर्पित सरोहा, हिमांशु और अंकित।

12. तेलुगु टाइटन्स (telugu titans)

रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनीवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामकृष्ण, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, रविंदर, प्रवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू , के हनुमंथु, हामिद नादर, अमन कादियान, टी आदर्श।

Tags

Next Story