Pro Kabaddi League 2022: कल से शुरू होगा प्रो कबड्डी का रोमांच, जानें कब और कहां देखें LIVE मैच

Pro Kabaddi League 2022: कल से शुरू होगा प्रो कबड्डी का रोमांच, जानें कब और कहां देखें LIVE मैच
X
PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग 2022 का 9वां सीजन कल यानी 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। प्रो कबड्डी का रोमांच शुरू होने से पहले जान ले....

Sports News: आईपीएल के बाद भारत की सबसे मशहूर लीग प्रो कबड्डी लीग 2022 का 9वां सीजन (Pro Kabaddi League 2022) कल यानी 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला चरण बेंगलुरु में (played in Bangalore) और दूसरा चरण पुणे में खेला जाएगा। इस सीजन में खास बात ये है कि इस बार कबड्डी फैंस (Kabaddi fans) की स्टेडियम में वापसी होने जा रही है। इसके अलावा बता दें कि सीजन के शुरुआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर (triple header) के साथ ग्रैंड ओपनिंग होगी। पहले दो दिनों के भीतर, फैंस सभी 12 टीमों को एक-एक मैच खेलते हुए देखेंगे। प्रो कबड्डी का रोमांच शुरू होने से पहले आइए जान लेते है प्रो कबड्डी लीग 2022 से (Pro Kabaddi League 2022) जुडी कुछ अहम जानकारियां...

इस बार प्रो कबड्डी में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी ?

प्रो कबड्डी लीग के 9वें (Pro Kabaddi League) सीजन में कुल 12 टीमें (12 teams) हिस्सा लेंगी। यह सभी टीमें आपस में खिताब जीतने के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इस बार प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा हिस्सा लेंगी।

प्रो कबड्डी के मैच कहा होगें ?

श्री कातीरवा इंडोर स्टेडियम, बेंगलुरु (Bangalore)

श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे (Pune)

प्रो कबड्डी का लाइव टेलीकास्ट कहा और कब देख सकते है?

प्रो कबड्डी लीग के (Pro Kabaddi League) सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा। आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं। इसके अलावा आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर भी मैच लाइव देख सकते हैं।

किस समय शुरू होगा मैच?

कबड्डी लीग के मैचों का आगाज शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। मालूम हो कि प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 8 सीजन हो चुके हैं। इस लीग के आखिरी सीजन में दबंग दिल्ली के नाम रहा था। दरअसल, उन्होंने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पटना पायरट्स को 37-36 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Tags

Next Story