Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी 2022 को लेकर बड़ी खबर, यहां जाने क्या हैं नया

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी 2022 को लेकर बड़ी खबर, यहां जाने क्या हैं नया
X
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के ऑक्शन का ऐलान हाल ही में हो गया है। प्रो कबड्डी लीग के 9वें के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने ऐलान किया कि 5 और 6 अगस्त को ऑक्शन का आयोजन होगा। तो 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की उम्मीद है। आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि लोकप्रिय लीग में प्रतिस्पर्धा के लिए अधिक युवाओं को लाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के ऑक्शन का (9th season of Pro Kabaddi League) ऐलान हो गया है। प्रो कबड्डी लीग के 9वें के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने (Mashal Sports, the organizer) ऐलान किया कि 5 और 6 अगस्त को ऑक्शन का आयोजन होगा। तो 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों (more than 500 Kabaddi) के मैदान में उतरने की उम्मीद(expected to enter the field) है। आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि लोकप्रिय लीग (popular league) में प्रतिस्पर्धा के लिए अधिक युवाओं (top two teams) को लाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2021 की शीर्ष दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया जाएगा (popular league)।

इस तरह बाटा जाएगा प्लेयर्स को

बता दें कि डोमेस्टिक , फोरेनर और न्यू यंग प्लेयर्स को प्लेयर ऑक्शन में चार अलग कैटेगरी A,B.C और D में बांटा गया(different categories) है। इसके अलावा प्लेयर्स को हर कैटेगरी में(raiders categories) ऑलराउंडर, डिफेंडर्स और रेडर्स कैटेगरी में भी बांटा जाएगा (players will also be divided)। A कैटेगरी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये, B कैटेगरी के प्राइस 20 लाख रुपये, C कैटेगरी की बेस प्राइस 10 लाख रुपये और D कैटेगरी की बेस प्राइस(base price) 6 लाख रुपये होने वाली है। साथ ही सीजन 9 के लिए सभी टीमों के पास खर्च करने के लिए 4.4 करोड़ रुपये होंगे (player pool)। प्लेयर पूल में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 (Khelo India University Games 2021) की टॉप 2 टीमों के 24 खिलाड़ियों को भी रखा जाएगा।

अनुपम गोस्वामी ने कहा..

इसके अलावा लीग के कमिश्नर (commissioner of the league) अनुपम गोस्वामी ने कहा "PKL के हर सीजन में कई नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों (new talented players) सामने आए हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस सीजन में भी सरप्राइज देखने को मिल सकते(season also surprises)हैं। मैं प्लेयर ऑक्शन में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के युवा टैलेंट्स के शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित हूं(participation of young talent)। PKL सीजन 9 का आयोजन हमारे स्टेकहोल्डर्स और AKFI के साथ मिलकर किया जाएगा(association with our stakeholders)।"

Tags

Next Story