Suryakumar Yadav ने अपनी फिटनेस का इन्हें दिया श्रेय, बताया अपनी लाइफ का टर्निंग पॉइंट

Suryakumar Yadav ने अपनी फिटनेस का इन्हें दिया श्रेय, बताया अपनी लाइफ का टर्निंग पॉइंट
X
Suryakumar Yadav: राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया है। सूर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 52 गेंदों में 112 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया है। सूर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 52 गेंदों में 112 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 series) 2-1 से जीत ली है। सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक लगाने के बाद उनके कोच राहुल द्रविड़ ने खुद उनका इंटरव्यू लिया। जिसमें दोनों ने मजाक किया।

राहुल द्रविड़ के लिया इंटरव्यू

मैच के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने खेल के बारे में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार का शुक्रिया भी अदा किया। जब कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सूर्य से कहा, मैं आपको बचपन से खेलते हुए देख रहा हूं, क्या आपने मुझे बचपन में बल्लेबाजी करते देखा है? राहुल के सवाल के बाद दोनों जोर से हंस पड़े। अपने खेल के बारे में बात करते हुए, सूर्या ने कहा, "मैंने पिछले मैच में जो किया उससे मैं बहुत खुश हूं, फिर वही हुआ। इस तरह कई बार दूसरी टीम खेल को खत्म करने की कोशिश करती है लेकिन मैं खेल को चालू रखने की कोशिश करता हूं।"

जब द्रविड़ ने सूर्य की फिटनेस (Surya's fitness) और योयो टेस्ट के बारे में बात की, तो सूर्या ने कहा, "मेरे पिता एक इंजीनियर हैं, और मेरे परिवार में किसी का खेल में शामिल होने का कोई इतिहास नहीं है। इस वजह से उन्हें मेरे लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने देखा। मुझमें चिंगारी और लगातार मुझे प्रोत्साहित किया। मुझे आगे बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने मेरे लिए बहुत त्याग (sacrifices) किया।


सूर्यकुमार यादव ने पत्नी की तारीफ की

टी20 में शतक लगाकर बेहद खुश थे सूर्य, उन्होंने अपने पिता के साथ-साथ पत्नी की भी जमकर तारीफ की। सूर्या ने कहा, "मेरी पत्नी ने भी बहुत कुछ किया है। जब से हमने शादी की है, उसने मेरी फिटनेस का ध्यान रखा है, उसने मेरे पोषण विशेषज्ञ और मेरी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत की है। इसी तरह, बेंगलुरु में मेरा फिटनेस टेस्ट अभी भी मुझ पर है। मुझे याद है वह वास्तव में मेरा टर्निंग पॉइंट था।"

छोटे से टी20 करियर में शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर (T20 career) छोटा रहा है और उन्होंने अपने करियर में 45 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 180.34 के स्ट्राइक रेट से 46.41 की औसत से 1578 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं।

Tags

Next Story