Jhunjhunwala के निधन से शौक में डूबा खेल जगत, दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- बिग बुल के रूप में अंत

शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (bigbull of the stock market) (Rakesh Jhunjhunwala)का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की (death of Jhunjhunwala) पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है। झुनझुनवाला के निधन से पूरा देश (shock due to the death) सदमे में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। वहीं खेल जगत भी दिग्गज निवेशक के निधन से शोक में (death of the veteran investor) हैं। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट करके उनके निधन पर दुख जताया।
सहवाग ने कहा
End of an Era as the Big Bull of the Dalal Street , #RakeshJhunjhunwala passes away.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 14, 2022
Condolences to his family and loved ones. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/3OrVSzU2Ty
पूर्व भारतीय सालमी बल्लेबाज सहवाग (Indian opening batsman) ने कहा कि बिग बुल के रूप में (end of an era) एक युग का अंत। उनके परिवार के लिए संवेदना। इसके अलावा सहवाग की बात करें तो वह सोशल मीडिया (social media.) पर काफी एक्टिव रहते है। सहवाग जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले है। सहवाग लीजेंड लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा टीम का हिस्सा (hands of Sourav Ganguly) हैं। टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में हैं। लीग का पहला मैच भारत रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा (World in Kolkata)।
2 से 3 सप्ताह से बीमार थे झुनझुनवाला
झुनझुनवाला की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से (battling health issues) स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। 2 से 3 सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। सप्ताहभर पहले ही उन्होंने अपनी एयरलाइंस अकासा शुरू की थी। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कमाई का मुख्य जरिया शेयर बाजार था। झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी। आज उनकी नेटवर्थ (net worth)करीब 40 हजार करोड़ (40 thousand crores) रुपये है। इसी सफलता के कारण झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट (Stock Market and Warren Buffett) कहा जाता है। जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा (Jhunjhunwala is still able)रहे होते हैं, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते (stock market)हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS