कोहली, गिल या सूर्य नहीं इस खिलाड़ी को X-Factor मानते हैं आश्विन, कहा- वह भारतीय बल्लेबाजी की 'रीढ़'

अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दौरान भारत को स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की कमी खलेगी, लेकिन भारत के पास पंत द्वारा निभाई गई भूमिका को पूरा करने वाला खिलाड़ी है। बता दें कि विशेष रूप से अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भारत के बल्लेबाजी क्रम की "रीढ़" के रूप (backbone of India's batting line-up) में नहीं बताया। अनुभवी ऑफ स्पिनर ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल या मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी नहीं लिया। आइए जानते हैं कि अश्विन ने किस खिलाड़ी को भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बताया ...
अश्विन ने सीरीज का आगाज होने से पहले अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की प्रशंसा की और उन्होंने अय्यर को पंत के साथ भारत के लिए "गो-टू टेस्ट" बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने कहा- “श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वर्षों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ भारत के जाने-माने टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। यह अपने आप में उनके लिए किसी तारीफ से कम नहीं है। वह इस बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे हैं। वह पंत की गैरमौजूदगी (Pant's absence) में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने जा रहे हैं।"
पहले टेस्ट में नहीं खेले श्रेयस अय्यर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर बैक इंजरी (back injury) के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट (Test against Australia) में नहीं खेल पाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। ज्ञात हो कि अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सफेद गेंद की श्रृंखला के दौरान पीठ की चोट के कारण बाहर रहे थे। इसके अलावा बता दें कि अय्यर ने 2021 में भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। अय्यर ने भारत के लिए अपने सात टेस्ट मैचों (seven Tests for India) में एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 624 रन बनाए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS