IND VS AUS: सिर्फ 1 विकेट लेते ही जडेजा ने रचा इतिहास, किया कपिल देव और इमरान खान के महारिकॉर्ड को पार

IND VS AUS: सिर्फ 1 विकेट लेते ही जडेजा ने रचा इतिहास, किया कपिल देव और इमरान खान के महारिकॉर्ड को पार
X
Ravindra jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ एक विकेट लेकर कपिल देव और इमरान खान के महारिकॉर्ड को पार कर दिया है।

दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इसी क्रम में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा को जडेजा ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। यह जडेजा का 250वां टेस्ट विकेट है।

Usman Khawaja ने 46वें ओवर की 5वीं गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया। प्वाइंट पर खड़े राहुल ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। ख्वाजा ने 125 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। राहुल के इस शानदार कैच का वीडियो अब social media पर वायरल हो रहा है। फैन्स राहुल की फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, जडेजा ने Imran Khan and Kapil Dev का रिकॉर्ड तोड़ा है। वह सबसे कम टेस्ट में 2500 रन और 250 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे काम परियों में 2500 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

55: इयान बॉथम

62: रवींद्र जडेजा*

64: इमरान खान

65: कपिल देव

70: रिचर्ड हेडली

एक टीम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट

पहले टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ अनिल कुंबले हैं।

111 विकेट: अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया

100 * विकेट: आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया

99 विकेट: कपिल देव बनाम पाकिस्तान

95 विकेट: चंद्रशेखर बनाम इंग्लैंड

95 विकेट: हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया




Tags

Next Story