भारत की जीत के बाद ICC ने जडेजा पर ठोका जुर्माना, गेंद से छेड़छाड़ मामले में ठहराया दोषी, जानें पूरा मामला

भारत की जीत के बाद ICC ने जडेजा पर ठोका जुर्माना, गेंद से छेड़छाड़ मामले में ठहराया दोषी, जानें पूरा मामला
X
India vs australia 1st Test match: रवींद्र जडेजा पर ICC ने गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। पढ़िये जडेजा ने ऐसा क्या किया, जिससे उन पर जुर्माना लगा है।

रवींद्र जडेजा ने 5 महीने बाद वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेकर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर द मैच से भी नवाजा गया है। भारत ने यह मैच 132 रनों से जीत लिया। भारत की इस जीत के बीच आईसीसी ने Ravindra Jadeja पर सख्त फैसला लिया है। ICC ने सख्त कदम उठाते हुए बॉल टेंपरिंग मामले में अपना फैसला सुनाया है। आइए जानते है पूरा मामला।

जडेजा ने उंगली पर लगाई क्रीम

चोट से उबरने के पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले Ravindra Jadeja पर आईसीसी ने जुर्माना ठोक दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मोहम्मद सिराज हाथ पर क्रीम लेकर आए थे, जिसे जडेजा ने अपनी चोटिल उंगली में लगाया। जडेजा की इस हरकत के बाद Australian media समेत पूरी दुनिया में मामला गरमा गया था, जिनके खिलाफ अब ICC ने सख्त कदम उठाते हुए सजा दी है। बता दें कि जडेजा ने अंपायर को बिना बताए अपनी उंगलियों पर क्रीम लगा ली थी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने Ball tampering का रूप दिया था। लेकिन, इसके बाद जब मामला ICC तक पहुंचा तो पूरा सच सामने आ गया। ऐसे में अंपायर से पूछे बिना क्रीम लगाने के लिए जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट का जुर्माना लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन से लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने इस मसले पर सवाल उठाए थे।


बोर्ड अधिकारी ने बताया

इस घटना के बाद Board of Control for Cricket in India के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बात करते हुए बताया था कि यह उंगली में दर्द दूर करने का मरहम है। हम आपको सूचित करते हैं कि जडेजा ने मैच रेफरी के अमीरात ICC Elite Panel के एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार किया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।

Tags

Next Story