Rishabh Pant: फिर सुर्खियों में आए उर्वशी और पंत, अब क्रिकेटर ने लगाई इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच हुए विवाद ने फिर चर्चा में(dispute between Bollywood) आ गया है। पंत और उर्वशी बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं चल (shared a post on his Instagram) रही है। इन सबके बीच ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी चर्चा जोरो पर है।पंत ने अपनी स्टोरी पर जो तस्वीर लगाई है उसमें लिखा है 'उन चीजों पर आपको जोर नहीं डालना चाहिए जो आपकी कंट्रोल में न हों।'
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा
दरअसल, उर्वशी ने एक इंटरव्यू (anecdote about) में 'मिस्टर आरपी' को लेकर एक किस्सा सुनाया था उर्वशी ने कहा था, 'मैं वाराणसी में शूटिंग कर के दिल्ली आई थीं जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की। मिस्टर आरपी मेरे से मिलने आए थे और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस आई तो थक गई थी और आकर सो गई। इतनी बार मुझे कॉल आया, मगर मुझे पता नहीं चला। जब मैं उठीं तो मैंने 16-17 मिस कॉल (16-17 missed calls) देखी। तब मुझे बहुत बुरा लगा। फिर मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे और हम वहां (controversy) मिले।' जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।
इसी के बाद ऋषभ पंत ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट किया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इतना भी झूठ नहीं बोलना चाहिए। ऋषभ ने साथ ही लिखा कि मेरा पीछा छोड़ो बहन। यहां पर ही ये लड़ाई खत्म नहीं हुई, जवाब में उर्वशी रौतेला ने लिख दिया कि छोटू भैया, अपने क्रिकेट पर ध्यान (attention to your cricket) दो।
पंत और उर्वशी के बीच चल रही बहस
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच चल रही बहस ने सोशल मीडिया पर फैंस का काफी ध्यान खींचा। इसलिए अब पंत ने अपने इंस्टाग्राम (controversy) पर जो नई स्टोरी शेयर की है उसे इस विवाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा बता दें कि पंत 18 अगस्त से शुरू हो रही ज़िम्बावे के ODI सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। पंत इस वक्त एशिया कप की तैयारियों में (Asia Cup) जुटे हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS