Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर बनाम जोंटी रोड्स में होगी आज पहली भिड़ंत, जानिये टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ

Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर बनाम जोंटी रोड्स में होगी आज पहली भिड़ंत, जानिये टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ
X
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज(Road Safety World Series) का दूसरा सीजन (second season) आज से शुरू होने जा रहा है। देश के चार शहरों में होने वाले इस टूर्नामेंट (tournament to be held in four cities) के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। भारतीय दल (Indian Team) की अगुवाई सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करते हुए नजर आएंगे, वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) होंगे। मालूम हो कि पिछले साल 2021 में भारत चैंपियन बना था।

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में आठ टीमें खेलेगी

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 2022 में आठ टीमें नजर (Road Safety World Series 2022)आएंगी। प्रत्‍येक टीम पांच मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम हिस्सा ले रही है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम (participating in the tournament) पहली बार यह सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेगी (New Zealand's team)। मैचों के बीच चार दिन विश्राम के रखे गए हैं। इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का मैच शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां...

इंडिया लीजेंड्स (IN-L) और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (SA-L) के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 मैच किस तारीख को खेला जाएगा?

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मैच शनिवार 10 सितंबर को होगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 मैच इंडिया लीजेंड्स (IN-L) बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (SA-L) कहाँ खेला जाएगा?

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 मैच इंडिया लीजेंड्स (IN-L) बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (SA-L) किस समय शुरू होगा?

इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मैच IST शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल इंडिया लीजेंड्स (IN-L) बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (SA-L) मैच का प्रसारण करेंगे?

इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मैच भारत में कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स, कलर्स सिनेप्लेक्स और स्पोर्ट्स 18 खेल टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

इंडिया लीजेंड्स (IN-L) बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (SA-L) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हैं?

इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मैच वूट और जियो टीवी पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा।

इंडिया लीजेंड्स (IN-L) बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (SA-L) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकता हैं?

इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स मैच वूट और जियो टीवी पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा।

इंडिया लीजेंड्स (IN-L) बनाम दक्षिण अफ्रीका (SA-L) संभावित शुरुआती XI:

इंडिया लीजेंड्स ने शुरुआती लाइन-अप की भविष्यवाणी की: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, राहुल शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गजों ने शुरुआती लाइन-अप की भविष्यवाणी की: जैक्स रूडोल्फ, अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), हेनरी डेविड्स, जोंटी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर, मखाया नतिनी, थांडी तशबाला।

Tags

Next Story