T20 World Cup: मिशन वर्ल्ड कप से पहले सिद्धिविनायक पहुंचे कप्तान रोहित, बप्पा से लिया जीत का आशीर्वाद

cricket News: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। इसी बीच भारतीय टीम रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां जाने से पहले रोहित ने दादर के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak temple) पहुंचे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी पत्नी रितिका और बेटी के साथ मंदिर पहुंचे। रोहित शर्मा ने यहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का आशीर्वाद बप्पा से लिया। रोहित सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए। रोहित के दर्शन करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही हैं।
Pic of the day ❤️👑
— K U N A L ⚓ (@kuna1___) October 6, 2022
Hindu sher Rohit Sharma in temple with his family. Before living to Australia for world cup.💗❤️
Let's bring the trophy home @ImRo45 👑🏆 #RohitSharma #BCCI #Indiancricketteam #WorldCup2022 #missionworldcup#Rohit pic.twitter.com/xyGq668PNw
विश्व कप से पहले खेले जाएंगे 4 अभ्यास मैच
टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड कप में पहला मैच दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को होगा। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले पर्थ पहुंचेगी। यहां 13 तारीख तक अभ्यास शिविर लगाया जाएगा। इस बीच दो अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। इन दोनों अभ्यास मैचों का आयोजन बीसीसीआई द्वारा किया जाता है, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। ये दोनों मैच 10 और 12 अक्टूबर को होंगे। इसके बाद भारतीय टीम को ब्रिस्बेन में आईसीसी के दो वॉर्म-अप मैच (ICC warm-up matches) भी खेलने हैं। आईसीसी के ये दोनों अभ्यास मैच 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand) के खिलाफ खेले जाने हैं।
अभ्यास मैच
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 10 अक्टूबर
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया XI: 12 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर
टी20 विश्व कप 2022 के लिए 16 टीमों ने क्वालीफाई किया
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और यूएई ने आगामी टी20 विश्व कप के (T20 World Cup) लिए अपनी जगह पहले ही तय कर ली थी। उसके बाद नीदरलैंड और जिम्बाब्वे दोनों ही क्वालिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in 2022) में अपनी जगह पक्की कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS