बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर रोहित ने दिया चौंकाने वाला बयान, खिलाड़ी के करियर पर कही ये बड़ी बात

Cricket News: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से राउंड 1 मैचों से होने जा रही है और 12 का आगाज 22 अक्टूबर से होगा। T20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले मेलबर्न (Melbourne) में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जहां भारत के रोहित शर्मा समेत 16 टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी बातें रखी। इसी क्रम में रोहित से जब जसप्रीत बुमराह की चोट (Jasprit Bumrah's injury) को लेकर सवाल पूछा गया तो खिलाड़ी का बचाव करते कप्तान ने चौंकान वाला जवाब दिया।
रोहित शर्मा ने बयान दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) से बुमराह की चोट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'जहां तक बुमराह की बात है तो उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आप चोटों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। हमने एक्सपर्ट से बात की। वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण (WC is important) है, लेकिन उनका करियर अधिक महत्वपूर्ण है। वह 27-28 साल के हैं, हम जोखिम नहीं उठा सकते। उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। हमें उनकी कमी खलेगी।'
इस दौरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि, 'मोहम्मद शमी की बात है करे तो वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। वह अपने घर पर थे, तब हमने उन्हें एनसीए (NCA) बुलाया। उन्होंने वहां कड़ी मेहनत की। भारतीय टीम कल ब्रिस्बेन (Brisbane) पहुंचेगी। वह टीम के साथ अभ्यास करेंगे। शमी के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा है। हमने खिलाड़ियों को मैनेज करने की काफी कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसलिए हमारा फोकस बेंच तैयार करने पर था। हम युवा गेंदबाजों (young bowlers) को मौका देना चाहते थे।'
मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा था, उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (capt), केएल राहुल (vice-captain) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
रिज़र्व प्लेयर्स: शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS