जाने-माने अंपायर रुडी कर्टजन के निधन पर भावुक हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- 'उनके साथ थे फैमिली रिलेशन…'

जाने-माने अंपायर रुडी कर्टजन के निधन पर भावुक हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- उनके साथ थे फैमिली रिलेशन…
X
साउथ अफ्रीका के अंपायर रुडी कर्टजन का कार दुर्घटना में निधन हो गया है। ये हादसा मंगलवार को रिवर्सडेल में हुआ। 73 साल के कर्टजन नेल्सन मंडेला बे पर अपने घर की तरफ जा रहे थे। वह केपटाउन में गोल्फ वीकेंड मना कर लौट रहे थे। उनके बेटे रूडी कर्टजन जूनियर ने एल्गोआ स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पिता की तुरंत निधन हो गया।

दशकों तक क्रिकेट के मैदान पर अंपायर की (cricket field for decades) भूमिका निभाने वाले साउथ अफ्रीका के अंपायर (South African umpire)रुडी कर्टजन (Rudy Kurtzen) का कार दुर्घटना में निधन हो गया है। ये हादसा मंगलवार को रिवर्सडेल में हुआ। 73 साल के कर्टजन नेल्सन मंडेला बे पर अपने घर की तरफ जा रहे थे। वह केपटाउन में गोल्फ वीकेंड मना कर लौट रहे थे। उनके बेटे रूडी कर्टजन जूनियर ने एल्गोआ स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पिता की तुरंत निधन (passed away) हो गया।

वीरेंद्र सहवाग ने कर्टजन के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई


इस क्रम मे वीरेंद्र सहवाग ने कर्टजन के परिवार (Virender Sehwag expressed) के प्रति सहानुभूति जताई है। सहवाग ने ट्विटर (Sehwag wrote) पर लिखा, 'मेरा उनके साथ बहुत अच्छा रिश्ता था। जब भी मैं कोई खराब या रिस्की शॉट खेलता (play some bad) था, वह मुझे डांटा करते थे और कहते थे दिमाग लगाकर खेलो, मैं तुम्हारी बैटिंग देखना चाहता हूं। एक बार वह अपने बेटे के लिए किसी खास ब्रांड का क्रिकेट पैड खरीदना (brand of cricket pad) चाहते थे, उन्होंने इसके बारे में मुझसे बात की, मैंने वह क्रिकेट पैड उनके बेटे को गिफ्ट किए। वह इसके हमेशा शुक्रगुजार रहते थे। मैं आपको याद करूंगा रूडी (miss you Rudy)।'

स्लो फिंगर ऑफ डेथ' के लिए बड़े मशहूर

बता दें कि कर्टजन की पत्नी (Kurtzen wife)और चार बच्चे हैं। मालूम हो कर्टजन अपने समय के जाने-माने अंपायर (umpire ) रहे हैं और वह 'स्लो फिंगर ऑफ डेथ' के लिए बड़े मशहूर रहे हैं। दरअसल कर्टजन जब कोई बल्लेबाज आउट होता था, तो बहुत धीरे उंगली उठाते थे, जिसके चलते उन्हें स्लो फिंगर ऑफ डेथ कहा जाने लगा (Slow Finger of Death)। इसके अलावा बताते चले कि रूडी कोएर्टजन ने 331 इंटरनेशनल मैचों (331 international matches)में अंपायरिंग की। इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में 108 और वनडे इंटरनेशनल में 209 मौकों पर मैदान पर अंपायरिंग के लिए उतरे(T20 Internationals) । वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 14 मैचों में अंपायरिंग की। यही नहीं रूडी कोएर्टजन ने एक वूमेन्स टी20 मुकबाले में (women's T20 match) भी अंपायरिंग का जिम्मा संभाला था।

Tags

Next Story