IPL 2023 के दौरान स्टेडियम में लगाया जाएगा Sachin Tendulkar का स्टेचू, MCA ने तैयारी किया स्पेशल प्लान

Sachin Tendulkar life-size statue: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के 10 साल बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल, यह सरप्राइज उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उनके जन्मदिन के खास मौके पर दिया जाएगा। इस मौके पर Wankhede Stadium में सचिन की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच इसी मैदान पर खेला था।
क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को होगा। Sachin Tendulkar का 23 अप्रैल को 50वां जन्मदिन है। यदि प्रतिमा का अनावरण अप्रैल में नहीं हो पता है। तो इसे इस साल के अंत में 50 ओवर के World Cup के दौरान भी किया जा सकता है। लेकिन अगर प्रतिमा का अनावरण अप्रैल में IPL 2023 के दौरान होता है तो मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के पास IPL 2023 के दौरान मूर्ति को देखने का एक शानदार मौका होगा।
सचिन ने इस मौके पर कहा- मेरे लिए खास पल...
सचिन ने MCA से मिले इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे लिए खास पल, मैंने यहां अपने करियर की शुरुआत की, मेरे करियर की बेहतरीन यादें यहां जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पल के बारे में बात करते हुए कहा कि 2011 विश्व कप जीतना मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ क्षण था। बता दें कि एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने सचिन को वानखेड़े में प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी इसकी जानकारी दे दी है।
#WATCH | Mumbai: On his life-size statue being erected inside Wankhede stadium by MCA, Cricket legend Sachin Tendulkar says, "Pleasant surprise. My career started here. It was a journey with unbelievable memories. Best moment of my career came here when we won 2011 World Cup..." pic.twitter.com/OAHPP7QkSB
— ANI (@ANI) February 28, 2023
तीसरी बार लगेगी किसी खिलाड़ी की प्रतिमा
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब स्टेडियम के अंदर किसी खिलाड़ी का स्टैच्यू लगाया जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, होलकर स्टेडियम इंदौर और वीडीसीए स्टेडियम Andhra Pradesh में ऐसी मूर्तियां हैं। यह तीसरी बार होगा जब स्टेडियम के अंदर किसी खिलाड़ी की ऐसी प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके अलावा वानखेड़े में सचिन के नाम का एक स्टैंड पहले से मौजूद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS