IND VS NZ 1st T20: अर्शदीप की लगातार नो बॉल पर भड़के दिग्गज खिलाड़ी, कहा- बेसिक्स पर काम करने की जरूरत

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में भारत को 21 रन से हराकर (NZ beat Ind) सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176/6 का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 155 रन ही बना सकी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों (Indian batsmen) के फ्लॉप शो के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी भारत की हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
आखिरी ओवर बेहद महंगा साबित हुआ
बता दें कि अर्शदीप ने अपने तीन ओवर में अच्छी गेंदबाजी (Arshdeep bowled) की थी, लेकिन आखिरी ओवर में तीन छक्के समेत कुल 27 रन देकर वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। अर्शदीप ने पारी के आखिरी ओवर में पहली ही गेंद पर नो बॉल डाली, जिस पर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने छक्का लगाकर उन पर दबाव बनाया और इसके बाद उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी। अर्शदीप की नो बॉल की समस्या इस मैच में देखने को मिली, जिसे लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और मोहम्मद कैफ (Sanjay Bangar and Mohammad Kaif) नाराज दिखे।
अर्शदीप ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी कर रहे थे- संजय बांगड़
संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कमेंट्री करते वक्त अर्शदीप पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'आज अर्शदीप ज्यादा प्रभावी नहीं थे। वह उन वाइड यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं, जो बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। आज वह ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचना चाहिए और अच्छे फैसले लेने चाहिए। यह एक यात्रा है। आप अच्छी शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मैच भी होंगे जहां आपके कौशल की परीक्षा होगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप खुद पर कितना विश्वास करते हैं और बेसिक्स पर काम करते हैं। अगर वह इन कारकों पर काम करता है, तो वह एक बेहतर गेंदबाज (better bowler) के रूप में सामने आ सकता है।'
अर्शदीप का रन-अप काफी लंबा है- मोहम्मद कैफ
वहीं, भारत के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ (India star Mohammad Kaif) ने कहा, 'अर्शदीप का रन-अप लंबा है, जिसका मतलब है कि उन्हें नो बॉल से समस्या हो सकती है। वह वहां ऊर्जा भी बर्बाद (wasting energy) कर रहा है। इसलिए, उन ओवर-स्टेप्ड नो-बॉल के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है और क्योंकि वह गेंदबाजी करते समय कई बार साइड बदलते हैं, कभी राउंड द विकेट और कभी ओवर द विकेट। ऐसे में उन्हें बेसिक्स पर काम करने और थोड़ा आराम करने की जरूरत है। वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन उसका दिन अच्छा नहीं रहा। बता दें अगर अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 27 रन नहीं लुटाए होते तो शायद इस मैच की कहानी कुछ और होती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS