Sanjay Manjrekar ने बताया युजवेंद्र चहल से बेहतर कुलदीप यादव, विश्व कप में मिलनी चाहिए जगह

Sanjay Manjrekar Interview: भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Former Batsman Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि वह वनडे (ODI Cricket) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को तरजीह देते हैं। मांजरेकर ने एक खेल समाचार की वेबसाइट (Sports Website) पर अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) से पहले भारत द्वारा उतारे जा सकने वाले गेंदबाजी संयोजन (Bowling Combination) पर चर्चा करते हुए यह बात कही।
मांजरेकर का बयान
यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय टीम (Indian Cricket Team) चहल और कुलदीप दोनों को एक साथ टीम में रख सकती है, जिस पर मांजरेकर ने कहा कि इसकी संभावना बहुत कम है। मांजरेकर ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता है। विपक्षी टीम (Opposition) के आधार पर ऐसा बहुत कम हो सकता है। अगर विपक्षी टीम कलाई स्पिनर (Wrist Spinner) को खेलने कमजोर है, तो ही आप कुलदीप यादव और चहल दोनों को एकादश में रख सकते हैं। मैं चहल को टीम का हिस्सा मानता हूं, लेकिन जब 50 ओवर के क्रिकेट में कलाई के स्पिनर की बात आती है, तो मैं कुलदीप यादव को पसंद करता हूं। टीम में आपको एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है, जो बल्लेबाजों (Batsmen) का विकेट ले सके।''
वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों स्पिनर
संजय मांजरेकर ने आगे बताया कि जब बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहे होते हैं, तब भी कुलदीप यादव में विकेट लेने की क्षमता होती है और यही कारण है कि वह उन्हें टीम में रखना पसंद करेंगे। हाल ही में दोनों कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे टीम में जगह मिली है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की अगुवाई करेंगे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), विराट कोहली ( Virat Kohli), सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज (Mohammed Siraj), उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
Also Read: गोल्ड के बाद भी संतुष्ट नहीं नीरज चोपड़ा, कहा- अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS